PM Internship Scheme दे रही लाखों युवाओं को इंटर्नशिप का मौका

PM Internship Portal VK News

PM Internship Portal VK News

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के तहत सरकार को अब तक 1.27 लाख इंटर्नशिप पदों के लिए लगभग 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। Modi Sarkar ने रविवार (29 दिसंबर) को ये जानकारी साझा की। इस योजना का मकसद अगले पांच वर्षों में देश की बड़ी 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देना है।


योजना की शुरुआत और वर्तमान स्थिति

ये योजना चालू वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषित की गई थी। इसके पायलट प्रोजेक्ट का लक्ष्य 2024-25 के दौरान 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करना है। तीन अक्टूबर को शुरू हुई इस योजना के तहत, साझेदार कंपनियों ने इंटर्नशिप योजना पोर्टल पर लगभग 1.27 लाख अवसर पोस्ट किए हैं।

सरकार के अनुसार, 6.21 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं और चयन प्रक्रिया फिलहाल जारी है।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4.87 लाख से अधिक व्यक्तियों ने अपना KYC पूरा कर पंजीकरण करा लिया है।


इंटर्न्स को क्या मिलेगा?

इस योजना के तहत चुने गए इंटर्न्स को आर्थिक सहायता दी जाएगी:


अन्य सरकारी पहलें और प्रगति

मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष कई नई पहलें की गईं हैं।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना देश के युवाओं को बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रैक्टिकल अनुभव और आर्थिक सहायता प्रदान करने का एक बेहतरीन अवसर है। ये पहल न केवल युवाओं के कौशल को निखारेगी, बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान देगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो जल्दी से PM Internship Portal पर जाकर आवेदन करें।

Exit mobile version