दुनिया की ख़बरें

Muslim देश ने PM Modi को दिया सबसे बड़ा सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कुवैत के दौरे पर हैं, जहां उन्हें कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘The Order of Mubarak The Great’ प्रदान किया गया है। ये प्रतिष्ठित सम्मान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने दिया। पीएम मोदी को ये अवॉर्ड India-Kuwait bilateral relations को मजबूत बनाने में उनके अहम योगदान के लिए दिया गया है।

ये PM Modi को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। हाल ही में नवंबर 2024 में उन्हें Guyana, Dominica, और Barbados के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजा गया था। प्रधानमंत्री मोदी की इन वैश्विक यात्राओं ने भारत की Diplomatic Identity को नई ऊंचाई दी है और देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत पहचान दिलाई है।

द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट: कुवैत का सर्वोच्च सम्मान

‘The Order of Mubarak The Great’ कुवैत की आजादी और उसके ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक है। इसकी स्थापना 16 जुलाई 1974 को की गई थी। ये पुरस्कार Mubarak Al-Sabah, कुवैत के उस शासक की स्मृति में दिया जाता है, जिन्होंने 1897 में देश को Ottoman Empire से स्वतंत्र कराया था। उन्होंने 1896 से 1915 तक कुवैत पर शासन किया।

ये सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने कुवैत और अन्य देशों के बीच Strategic Partnership और संबंधों को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री मोदी को ये सम्मान कुवैत और भारत के Cultural Ties और Economic Relations को सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए मिला है। यह उनकी Global Leadership और भारत की बढ़ती वैश्विक साख का प्रतीक है।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *