दुनिया की ख़बरें

बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए

एक तरफ जहां India और China में Population Explosion पर चिंता बढ़ रही है और लोग Population Control Laws की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ देश कम जनसंख्या के चलते परेशान हैं।

Russia इस समस्या से निपटने के लिए अपने नागरिकों को बच्चों के जन्म पर Financial Incentives दे रहा है। खासतौर पर 25 साल या उससे कम उम्र की छात्राओं को मां बनने पर 1 लाख रूबल (90,000 रु के करीब) की पेशकश की जा रही है।

योजना की शर्तें

1 जनवरी से शुरू हुई इस योजना में सिर्फ वही महिलाएं शामिल हो सकती हैं, जो किसी University या College की Regular Student हों। इसके अलावा:

  • छात्रा की उम्र 25 साल या उससे कम होनी चाहिए।
  • वो कारेलिया (Russia का एक क्षेत्र) की निवासी हो।

हेल्दी बेबी है शर्त

योजना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बच्चा जन्म के समय पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए। Stillbirths (मृत बच्चों) के मामले में छात्राएं इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी।

रूस के अन्य क्षेत्रों में भी योजनाएं

कारेलिया इस तरह की योजना पेश करने वाला अकेला क्षेत्र नहीं है। रूस अपने अन्य 11 नए क्षेत्रों में भी ऐसी योजनाएं लागू करने की तैयारी कर रहा है।

भारत और रूस की जनसंख्या का अंतर

आपको बता दें कि रूस की कुल जनसंख्या लगभग 14 करोड़ है, जो उत्तर प्रदेश जैसे भारत के एक राज्य से भी कम है। उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं।

इस तरह जहां भारत और चीन अपनी बढ़ती आबादी को लेकर Population Control Measures पर जोर दे रहे हैं, वहीं रूस जैसे देश Demographic Decline को रोकने के लिए अनोखे कदम उठा रहे हैं।


What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *