बड़ी ख़बरें

VK Films की 'मातृभूमि' ने मचाया धमाल, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

वीके फिल्म (VK Films) के बैनर तले बनी फिल्म ‘मातृभूमि’ रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ये फिल्म 7 दिसंबर को यूट्यूब पर तीन पार्ट में रिलीज हुई है. रिलीज होने के बाद से अब तक फिल्म को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. nदर्शकों को जागरुक करती है फिल्मnफिल्म ‘मातृभूमि’ दर्शकों को गंभीर संदेश देती है. हमारे देश में किसान आत्महत्या एक बड़ा मसला है. बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स इस मुद्दे पर फिल्म बनाने से कतराते हैं. लेकिन, फिल्म मातृभूमि में खेती-किसानी की से जुड़ी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया गया है. nयहां देखें फिल्म:- nPart 1 :- nnPart 2 :- nnPart 3 :- n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *