अब राजस्थान में नहीं आएगी कांग्रेस! PM मोदी ने कर दिया बड़ा दावा

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब चंद दिनों का समय बचा है. सूबे में एक चरण में 25 नवंबर को सभी 200 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं. लेकिन, वोटिंग और मतगणना से पहले ही पीएम मोदी ने बड़ा दावा किया है. एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, राजस्थान में गहलोत सरकार नहीं बनने वाली है. nप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी रथ इन दिनों राजस्थान के रण में दौड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार है. बुधवार को राजस्थान के सागवाड़ा में बड़ी रैली की और कहा कि अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी. मोदी ने कहा कि राजस्थान के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी.nपीएम मोदी की स्पीच यहां सुनिए…nnnसागवाड़ा में मेरे परिवारजनों के उत्साह और उमंग से साफ है कि 3 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा की बहुमत की सरकार बनने जा रही है। https://t.co/nqRwYiB1IFn— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2023nnn

Exit mobile version