UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। AAP, BJP, और Congress एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। अब BJP ने Arvind Kejriwal के यूपी और बिहार के लोगों पर दिए बयान को लेकर हमला शुरू कर दिया है। BJP अध्यक्ष JP Nadda ने Kejriwal पर तंज कसते हुए कहा, “उन्हें अपनी हार का डर सता रहा है, इसलिए वो अब बेसिर-पैर की बयानबाजी कर रहे हैं।”

Kejriwal का आरोप: फर्जी वोटिंग की साजिश

गुरुवार (9 जनवरी 2025) को Arvind Kejriwal की अगुवाई में AAP का एक प्रतिनिधिमंडल Election Commission से मिला। Kejriwal ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली सीट पर BJP ने वोट कटवाने और फर्जी वोट बनवाने की साजिश रची है।

Kejriwal ने कहा, “15 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच नई दिल्ली विधानसभा में 5,500 वोट कटने के लिए आवेदन आए हैं। कुल वोटर्स का ये 5.5% है। ये एप्लीकेशन पूरी तरह से फर्जी हैं। Election Commission की सुनवाई में ये साफ हुआ कि इन एप्लीकेशन्स के नाम वाले लोग खुद इससे अनजान हैं। ये एक बड़ा फ्रॉड है।”

उन्होंने यह भी दावा किया, “15 दिसंबर से अब तक 13,000 नए वोट जोड़ने के लिए आवेदन हुए हैं। ये लोग कौन हैं और कहां से आए? ये साफ है कि यूपी और बिहार से लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। हमने Election Commission से कहा कि ये गड़बड़ है। 18.5% वोट इधर-उधर करने से चुनाव सिर्फ एक तमाशा बनकर रह जाएगा।”

BJP का पलटवार: AAP पर तीखा हमला

Kejriwal के इस बयान पर BJP नेताओं ने जोरदार पलटवार किया। BJP अध्यक्ष JP Nadda ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा करने वाले Arvind Kejriwal को अपनी हार का डर सता रहा है। यूपी और बिहार के हमारे भाइयों-बहनों को फर्जी वोटर कहकर उन्होंने अपमान किया है। दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।”

BJP सांसद Manoj Tiwari ने भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, “Kejriwal खबरदार! आप फर्जी हो सकते हैं, लेकिन यूपी और बिहार के लोग नहीं। 5 फरवरी को यही लोग आपको दिल्ली से विदा कर देंगे। कोरोना काल में भी आपने इन्हें झूठ बोलकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन भेजा था। अब वे आपका अपमान नहीं सहेंगे।”

AAP बनाम BJP: कौन किस पर भारी?

चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। AAP जहां BJP पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा रही है, वहीं BJP Kejriwal को यूपी-बिहार विरोधी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। देखना होगा कि दिल्ली की जनता किसे सत्ता सौंपती है।

Exit mobile version