दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर देने वाली ‘Jeevan Raksha Yojana’ की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
Delhi Congress President and Badli Assembly candidate Devendra Yadav announced the scheme and criticized the AAP government for not fulfilling its promises. उन्होंने कहा, “AAP ने वादे तो बहुत किए, लेकिन उन्हें पूरा करने का काम नहीं किया।”
#WATCH दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने कहा, "AAP ने वादे बहुत किए लेकिन उन्हें पूरा करने का काम नहीं किया… दिल्ली में प्रदूषण, मिलावट और दूषित पानी की मार को ध्यान में रखते हुए आज हमने महसूस किया कि दिल्ली की जनता… https://t.co/yuzJ35de5d pic.twitter.com/7WHDXy1Qlk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2025
Highlighting key issues like pollution, adulteration, and contaminated water in Delhi, Yadav emphasized, “दिल्ली में प्रदूषण, मिलावट और दूषित पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने महसूस किया कि यहां की जनता की सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसी के लिए हमने यह योजना लॉन्च की है।”