इजरायल ने गाजा के अस्पताल पर की एयरस्ट्राइक में 500 लोग मरे? जानें पूरा सच

गाजा के अल-अहली अस्पताल में कथित इजरायली हवाई में हमले में कम से 500 नागरिकों की मौत हुई है. कई मुस्लिम देशों ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया, जबकि इजरायल ने इस हमले में शामिल होने से इनकार कर दिया है. nइजरायल ने इस हमले के लिए फलस्तीन के इस्लामी जिहाद संगठन को जिम्मेदार बताया है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर लिखा,’आईडीएफ के विश्लेषण के बाद हमें पता चला कि इजरायल की ओर रॉकेटों का एक बैराज लॉन्च किया गया था, जो अस्पताल के आसपास के इलाके से गुजरा, जब रॉकेट को नष्ट कर दिया गया था. हमारे पास मौजूद कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन अस्पताल में रॉकेट धमाके लिए जिम्मेदार है.’nइजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि यह गाजा हमले में बर्बर आतंकवादी थे. उन्होंने गाजा में अस्पताल पर हमला किया था, न कि इजरायली डिफेंस फोर्स ने.’ इजरायली पीएम ने कहा, ‘जो लोग हमारे बच्चों को मार रहे थे वे अब अपने बच्चों को मार रहे हैं.’ nसंयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘डब्ल्यूएचओ अल अहली अरब अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा करता है.’ हम नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की मांग करते हैं, और लोगों को गाजा से निकालने के आदेशों को वापस लेने की मांग करते हैं.’

Exit mobile version