राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए नेता नामांकन दाखिल कर रहे हैं. तिजारा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबा बालकनाथ भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने पिछले साल हुए कन्हैया लाल दर्जी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, अगर यूपी में कन्हैया लाल का गला काटा गया होता तो गला काटने वालों को भी पता है कि इसका रिजल्ट क्या होता.nअलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ राजस्थान की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव के लिए उतर रहे हैं. बुधवार (1 नवंबर) को उन्होंने बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, ‘राजस्थान का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है और कांग्रेस के लोगों ने इसे कलंकित किया है.’n28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के एक दर्जी की नृशंस हत्या हुई थी. इस हमले में आतंकियों ने कन्हैया लाल टेलर की गर्दन चाकू से रेतकर काट दी थी. इस मामले में एनआइए ने चार्जशीट दायर की और इस हत्याकांड में कुल 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था इसमें से 2 आरोपी पाकिस्तान के कराची के रहने वाले थे. चार्जशीट में बताया गया कि किस तरह से 16 दिनों तक रेकी के बाद आतंकियों ने उनकी हत्या को अंजाम दिया था. कन्हैया लाल का दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता के समर्थन में पोस्ट कर दिया था. nसीएम योगी ने इस बीजेपी की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कांग्रेस की जमकर खिंचाई थी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने देश को कश्मीर की समस्या दी थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश को इस बड़ी समस्या से निजात दिलाई और अनुच्छेद 370 की समस्या का समाधान करके आतंकवादियों के ताबूत पर आखिरी कील ठोंक दी थी. सीएम योगी ने डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए कहा, जहां भी बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है वहां सरकार की सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने काम जारी है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'कन्हैया का गला यूपी में काटा गया होता…', राजस्थान में गरजे CM योगी
'कन्हैया का गला यूपी में काटा गया होता…', राजस्थान में गरजे CM योगी
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 7 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 13 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 14 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 1 day ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago