नॉर्थ कोरिया ने बुधवार को अपने एक ऐलान से दुनियाभर की चिंताएं बढ़ा दी है. प्योंगयांग ने दावा किया कि तीसरी बार की कोशिश में आखिरकार उन्होंने अपने स्पाई सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया है. फिलहाल किसी अन्य विदेशी एजेंसी ने नॉर्थ कोरिया के इस दावे को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.nनॉर्थ कोरिया ने बुधवार को दावा किया कि उसने इस साल अपने तीसरी कोशिश में एक स्पाई सैटेलाइट को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया है. इस खबर से दुनियाभर की चिंता बढ़ गई है. नॉर्थ कोरिया अमेरिका के बीच जारी टेंशन से स्पेस बेस्ड ये मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहा था.nनॉर्थ कोरियाई टीवी ने दिखाई रिपोर्टnबुधवार को नॉर्थ कोरियाई टीवी ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे एक खबर ब्रेक की. इस लॉन्च में उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने स्पाई सैटेलाइट को सुरक्षापूर्वक कक्षा में स्थापित कर लिया. हालांकि इस रिपोर्ट में केवल स्टिल तस्वीरें दिखाई गई हैं.nहालांकि किसी भी विदेशी एजेंसी ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है. ना ही इस सैटेलाइट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद अमेरिका और उसके सहयोगियों ने नॉर्थ कोरिया के इस कदम की निंदा की है.nमंगलवार रात को किया लॉन्चnनॉर्थ कोरिया ने बताया कि उनकी स्पेस एजेंसी ने चोलिमा-1 रॉकेट के जरिए अपने स्पाई सैटेलाइट मल्लीगयोंग -1 को लॉन्च किया. इसके करीब 12 मिनट बाद इसने उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि स्पाई सैटेलाइट दुश्मनों की खतरनाक सैन्य चालों के सामने उत्तर की युद्ध तैयारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगा.nएजेंसी ने कहा कि नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने घटनास्थल पर लॉन्च का निरीक्षण किया और इसमें शामिल वैज्ञानिकों और अन्य लोगों को बधाई दी. इसमें कहा गया है कि दक्षिण कोरिया और अन्य क्षेत्रों पर बेहतर निगरानी के लिए उत्तर कोरिया कई और जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- किम जोंग ने लॉन्च की जासूसी सैटेलाइट, दुनिया टेंशन में!
किम जोंग ने लॉन्च की जासूसी सैटेलाइट, दुनिया टेंशन में!
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 2 days ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 2 days ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 3 days ago