चीन के पापों का घड़ा अब भर गया है. उसे अब अपने सभी बुरे कर्मों की सजा भुगतनी होगी. चीन के इस कस्बे से सटे म्यांमार के इलाके में जोरदार लड़ाई चल रही है. म्यांमार में सेना के खिलाफ विद्रोही लगातार भीषण हमले कर रहे हैं और उन्होंने देश के काफी इलाके पर कब्जा कर लिया है. इस युद्ध की आग भी चीन ने सुलगाई थी. चीन जहां म्यांमार की सेना को हथियार दे रहा है, वहीं विद्रोही भी चीन से हथियार हासिल कर रहे हैं. लेकिन, चीन का यह डबलक्रॉस अब उसी को भारी पड़ रहा है.nदरअसल, म्यांमार के अंदर चल रहा गृहयुद्ध अब एक बार फिर से चीन की सीमा के अंदर दाखिल हो गया है. चीनी सोशल मीडिया में इस सप्ताह कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें दिखाया जा रहा है कि म्यांमार की सीमा के अंदर तोप के गोले दागे गए हैं. ये गोले चीनी इलाके में गिरे जिससे वहां काफी नुकसान हुआ है.nबताया जा रहा है कि चीन के नानसान कस्बे में अब म्यांमार की ओर से दागे गए तोप के गोले गिरे हैं जिससे 5 चीनी नागरिक घायल हो गए हैं. नानसान कस्बा चीन के यूनान प्रांत में आता है जो म्यांमार से बिल्कुल सटा हुआ है. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि तोप के गोले गिरने से कई कारों को नुकसान पहुंचा है.nइस घटना के बाद चीन की सरकार बुरी तरह से भड़क गई है. गुरुवार को चीन की सरकार ने म्यांमार में युद्धरत पक्षों से मांग की कि वे तत्काल सीजफायर करें. साथ चीनी नागरिकों को इन हमलों से सुरक्षित रखा जाए. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया है.nइससे पहले पिछले चीन ने ऐलान किया था कि वह म्यांमार की सरकार और विद्रोहियों के बीच लड़ाई में मध्यस्थता कर रही है. इससे पहले चीन की सेना ने सीमा पर बड़े पैमाने पर अभ्यास किया था और घातक तोपें तैनात कर दी थीं. म्यांमार के अंदर चीन विद्रोहियों की भी मदद कर रहा है ताकि वह चीन से सटे इलाके में चलने वाले अवैध जुए के नेटवर्क को खत्म कर सके. इस नेटवर्क से म्यांमार की सेना जमकर कमाई करती है. चीन की यह दांव अब उल्टा पड़ रहा है. यानी चालबाज चीन एक बार फिर मुंह की खा रहा है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- चीन पर बरसा दिए 'गोले', छोटे से देश ने ड्रैगन को हिला डाला!
चीन पर बरसा दिए 'गोले', छोटे से देश ने ड्रैगन को हिला डाला!
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
SGPC की धमकी, पंजाब में नहीं चलेगी कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' ?
By Mohit Singh 9 hours ago -
8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, कर्मचारियों का इतना बढ़ जाएगा वेतन
By Mohit Singh 20 hours ago -
महिलाएं कैसे बनती हैं नागा साधु, कितनी कठिन होती है तपस्या ?
By Mohit Singh 21 hours ago -
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा एक्शन, 12 नक्सली ढेर
By Mohit Singh 22 hours ago -
SpaDex Mission हुआ सफल, ISRO ने कर दिया भारत का नाम रौशन
By Mohit Singh 1 day ago -
विराट-अनुष्का जल्द होंगे अलीबाग के आलीशान बंगले में शिफ्ट?, सज कर हुआ तैयार
By Mohit Singh 2 days ago