आपने एक कहवत तो सुनी ही होगी, न घर के न घाट के’. उप कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे का हाल भी कुछ ऐसा ही हो गया है. मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां चुनावी मंच पूरी तरह से सज चुका है, वहीं निशा बांगरे शायद हैरान और परेशान होंगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भरोसा मिलने पर अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया. लेकिन, सरकार ने काफी समय तक इस्तीफा मंजूर ही नहीं किया. इसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद सरकार इस्तीफा मंजूर कर लिया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. nचुनावों की घोषणा से पहले ही दिया था इस्तीफा nनिशा बैतूल जिले के आमला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के प्रयास में हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. वह छतरपुर जिले के लव कुश नगर में पदस्थ थी, वे आमला से चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी थी और संभावना यही थी कि उन्हें कांग्रेस यहां से उम्मीदवार बनाएगी. लेकिन जब तक उनका इस्तीफा मंजूर होता तब तक कांग्रेस पार्टी ने आमला विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. अब पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की स्थिति न घर की और न घाट के जैसी हो गई है.nn#WATCH | Madhya Pradesh elections | Former SDM Nisha Bangre arrives at the residence of state Congress chief Kamal Nath in Chhindwara.She says, “I was told that they would wait for my resignation. Now that I have resigned, I have come here to speak with Kamal Nath as to what he… pic.twitter.com/RVdiDsUncMn— ANI (@ANI) October 26, 2023nnnnमसले को लेकर कमलनाथ से मिल रही हैं निशाnनिशा ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से भी मुलाकात की है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि निशा के मामले का फैसला अब दिल्ली में हाई कमान द्वारा ही किया जाएगा क्योंकि पार्टी में जितने भी टिकट बदले जा रहे हैं वह फैसला दिल्ली से ही हो रहे हैं. निशा ने इस मसले को लेकर कहा कि मुझे इस्तीफा स्वीकार होने तक इंतजार करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने भरोसा दिया है कि वह उनको लेकर आलाकमान से बात करेंगे, क्योंकि अभी तक जहां भी प्रत्याशी बदले गए हैं, उसका फैसला दिल्ली आलाकमान ने ही लिया है.nनिशा बांगरे ने कहा कि सात सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार बदले हैं और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस इसे लेकर जरुर फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद पर ही पूरी दुनिया कायम है. वहीं कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर चुनाव लड़ने या ना लड़ने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला कमलनाथ से साथ बैठक और चर्चा के बाद ही लिया जा सकेगा.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- चुनाव लड़ने के लिए SDM ने नौकरी से दिया था इस्तीफा, अब टिकट नहीं मिल रहा!
चुनाव लड़ने के लिए SDM ने नौकरी से दिया था इस्तीफा, अब टिकट नहीं मिल रहा!
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 34 minutes ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 7 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 7 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 1 day ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 1 day ago