पाकिस्तान का 'महापाप'! करतारपुर साहिब में की शराब-मीट पार्टी

पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में बेअदबी की खबर को लेकर बवाल मच रहा है. भाजपा नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि 18 अक्टूबर को गुरुद्वारा के परिसर में पाकिस्तानी अफसरों ने शराब और नॉनवेज का सेवन किया.nउन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि, करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन ने करतारपुर साहिब परिसर में डांस पार्टी आयोजित कर के गुरुद्वारे को अपवित्र किया है. इस पार्टी के आयोजन के आरोप करतारपुर साहिब कॉरिडोर में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ सैयद अबू बकर कुरैशी पर लगे हैं. nnI strongly condemn the sacrilegious incident involving alcohol and meat consumption within the sacred premises of Gurudwara Sri Kartarpur Sahib. It’s particularly disheartening that the Kartarpur Gurdwara committee administration was involved in this.Urgently calling… pic.twitter.com/BK5WGr7wdHn— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 19, 2023nnnn‘श्री दरबार साहिब के गेट 20 फीट दूरी पर हुई पार्टी’nइंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा एजेंसी के एक सूत्र ने कहा, “श्री दरबार साहिब की दर्शनी देवरी (मेन गेट) से 20 फीट की दूरी पर आयोजित पार्टी रात 8 बजे शुरू हुई. इसमें नारोवाल के उपायुक्त मोहम्मद शाहरुख, नारोवाल के जिला पुलिस अधिकारी सहित अलग-अलग समुदायों के 80 से ज्यादा लोग शामिल थे.n‘सिख समुदाय ठगा हुआ कर रहा महसूस’nमनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “मैं पाकिस्तान सरकार से आह्वान करता हूं कि वे सभी आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करे. हमें इस पार्टी से गहरी निराशा हुई है. nउन्होंने कहा,  “दुनिया भर में सिख समुदाय हमारे पवित्र स्थल के इस अपमान से ठगा हुआ महसूस कर रहा है जहां गुरु नानक देव जी ने अपनी अंतिम सांसें ली थीं. मैं इस संबंध में पाकिस्तान सरकार से त्वरित जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करता हूं.”nपंजाब के 12 विधायक जाएंगे करतारपुर साहिबnपंजाब के 12 विधायक सोमवार को पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाएंगे और मत्था टेकेंगे. पंजाब विधानसभा सचिवालय ने जानकारी दी थी कि 13 विधायक गुरुद्वारे का दौरा करेंगे, लेकिन कांग्रेस विधायक नरेश पुरी ने कुछ व्यस्तता का हवाले देते हुए जाने से इनकार कर दिया है.

Exit mobile version