आतंकवाद की नींव पर खड़े पाकिस्तान की बुनियादी-चूलें उखड़ने लगी हैं. उसने जिस आतंकवाद को बढ़ावा दिया, वहीं अब उसकी बर्बादी का कारण बनता जा रहा है. पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर देर रात आतंकियों ने हमला कर दिया है. आतंकी एयरबेस के अंदर घुस गए और जबरदस्त गोलीबारी की, जिसके बाद पूरे शहर में भय और दहशत फैल गई.n इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने ली है. टीजेपी के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने दावा किया कि आतंकियों ने एयरबेस में दर्जनों विमानों को आग के हवाले कर दिया और पायलट समेत कई लोगों की गोली मारकर जान ले ली.nआतंकियों ने कई विमानों को नष्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान की जवाबी फायरिंग में 4 आतंकी मारे गए हैं. एयरबेस के अंदर आतंकियों की ओर से लगातार धमाके और फायरिंग की जा रही है. आत्मघाती हमलावरों ने एयरबेस की दीवार पर लगी फेंसिंग को काटा और फिर अंदर घुसे औरफिरएयरबेस पर खड़े लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया.nपाकिस्तान सरकार की तरफ के आए आधिकारिक बयान में यह बताया गया कि आतंकी हमले में 3 लड़ाकू विमानों को नुकसान पहुंचाया गया है. हालांकि, अभी तक इस हमले के पीछे की मंशा नहीं मालूम चल पीई है. पाकिस्तान के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरबेस के इलाके के पास स्थित सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.nएयपबेस हमले के ठीक एक दिन पहले यानी 3 नवंबर को बलूचिस्तान के ग्वादर में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के वाहनों पर भी आतंकियों ने हमला किया था. इस हमसे में पाकिस्तान के 14 सैनिकों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना तब हुई थी जब पाकिस्तानी सैनिकों का काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की तरफ जा रहा था.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर फिदायीन हमला, जानें कितने मारे गए?
पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर फिदायीन हमला, जानें कितने मारे गए?
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 10 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 16 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 17 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 1 day ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago