केरल का कोच्चि शहर रविवार सुबह बम धमाकों से दहल उठा. एक के बाद एक 3 धमाके हुए. जिसमें 1 की मौत हो गई जबकि, 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये धमाके क्रिश्चियन कन्वेंशन सेंटर में हुए हैं. इस दौरान वहां, प्रार्थना सभा चल रही थी. मौके पर 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे. लेकिन, गनीमत रही कि, जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.nइसी बीच केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सभी टॉप अधिकारी एर्नाकुलम पहुंच चुके हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है. nधमाके के बाद सामने आई तस्वीरों में टूटे कांच और फर्नीचर को देखा जा सकता है. यह विस्फोट यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा के दौरान हुआ. केरल एटीएस समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके पर हैं. वर्तमान में पूरे इलाके को घेर लिया है और सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को यहां आने से रोका जा रहा है.nकंवेंशन सेंटर के बाहर का सामने आया वीडियोnकोच्चि के एर्नाकुलम शहर के जिस जमारा इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर में धमाका हुआ है. उसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में अधिकारियों को मीडियाकर्मियों को देखा जा सकता है.nn#WATCH | Kerala: Outside visuals from Zamra International Convention & Exhibition Centre, Kalamassery; one person died and several others were injured in an explosion here. pic.twitter.com/RILM2z3vovn— ANI (@ANI) October 29, 2023nnnnसमाचार एजेंसी से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे के करीब धमाके को लेकर जानकारी मिली. स्थानीय टीवी चैनलों के जारी हुए वीडियो में आग बुझाने के लिए की जा रही मशक्कत को देखा जा सकता है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव के अनुसार विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस एवं अग्निशमन दल को कार्रवाई में लगा दिया गया है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- बम धमाकों से दहला केरल, कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक हुए 3 ब्लास्ट
बम धमाकों से दहला केरल, कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक हुए 3 ब्लास्ट
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 4 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 11 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 11 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 1 day ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 1 day ago