विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें पाकिस्तान ने चार मुकाबलों में हार का सामना किया और तीन मुकाबलों में जीत हासिल की. पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने टीम की परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.nदरअसल, पाकिस्तान टीम की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हो रही है. लोगों का कहना है कि, पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड कप पर कम और खाने-पीने पर ज्यादा फोकस है. इसी कारण को विश्व कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. पाकिस्तान टीम के प्रति लोगों के इसी रवैये का इफ्तिखार अहमद ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘जब टीम हारने लगती है तो लोग कहते हैं कि बिरयानी की खाने की वजह से हार गए लेकिन जीतने पर ऐसा क्यों नहीं कहते हैं.’nइख्तिकार अहमद ने कहा, ‘जब पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो फिर ये लोग नहीं कहते हैं कि खिलाड़ी बिरयानी खाते हैं. जब हारते हैं तो फिर लोग क्यों कहते हैं कि बिरयानी खाते हैं. क्या हम सिर्फ बिरयानी खाने की वजह से हारते हैं. एक प्रोफेशनल के तौर पर हर एक खिलाड़ी खुद का आंकलन करता रहता है. अगर कोई बिरयानी खाता है या फिर कोई ऐसा काम करता है जो मुल्क के खिलाफ हो हम उसके खिलाफ हैं.’ nबता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम की फिटनेस और डाइट को लेकर लगातार आलोचना हो रही. अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद वसीम अकरम तक ने टीम को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि खिलाड़ियों का सारा ध्यान खाने पर है. इनकी (पाकिस्तान) फील्डिंग देखिए. 3 हफ्तों से ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी 2 साल तक फिटनेस टेस्ट के लिए नहीं गए हैं. अगर मैं इनके नाम लेना शुरू करूं तो सिर झुक जाएगा. ये खिलाड़ी रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं और फिर भी फिट नहीं.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'बिरयानी' के लिए पत्रकार से भिड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा- 'जब हम हारते हैं तो…'
'बिरयानी' के लिए पत्रकार से भिड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा- 'जब हम हारते हैं तो…'
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 11 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 17 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 17 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 1 day ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago