लोकसभा की आचार समिति ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ आरोपों के संबंध में अपनी मसौदा रिपोर्ट पर विचार करने और उसे अपनाने के लिए 7 नवंबर को बैठक बुलाई है. महुआ पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाए हैं. nसमाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मसौदा रिपोर्ट को अपनाने के लिए हुई बैठक का मतलब है कि बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अब वह अपनी सिफारिश करेगी क्योंकि इसके सदस्य 2 नवंबर को अपनी आखिरी बैठक में पार्टी लाइनों में विभाजित हो गए थे. nआचार समिति में बीजेपी सदस्यों का बहुमत nइस बीच देखा जाए तो 15 सदस्यीय आचार समिति में बीजेपी के सदस्यों का बहुमत है. ऐसे में समिति मोइत्रा के मामले पर गंभीर रुख अपना सकती है. खासकर तब जब उन्होंने समिति की मीटिंग में चेयरमैन सोनकर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन पर अमर्यादित और व्यक्तिगत सवाल पूछे जाने के आरोप लगाये थे. इस तरह के आरोपों से समिति चेयरमैन ने इनकार भी किया था. nविपक्ष के सदस्यों ने अध्यक्ष पर लगाए थे कई गंभीर आरोपnगत 2 नवंबर की मीटिंग को लेकर समिति में विपक्ष के सदस्यों बीएसपी सांसद दानिश अली, जेडीयू सांसद गिरधारी यादव और कांग्रेसी सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी ने अध्यक्ष की ओर से टीएमसी सांसद महुआ से पूछे गए सवालों को अनैतिक, मर्यादित और व्यक्तिगत बताया था. इससे नाराज होकर विपक्षी सांसदों ने मीटिंग का बहिष्कार कर वॉकआउट कर दिया था. nपूरे मामले पर कमेटी के अध्यक्ष का क्या कहना है?nमहुआ मोइत्रा के आरोप और विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के बाद समिति अध्यक्ष विनोद सोनकर ने सफाई देते हुए कहा था कि जवाब देने के बजाए टीएमसी सांसद ने गुस्सा करते हुए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. nजानें क्या है पूरा मामला?nझारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि टीएमसी सांसद मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लिए हैं. इसके मद्देनजर मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में सवाल करके पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! एथिक्स कमेटी ने फिर बुलाया
महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! एथिक्स कमेटी ने फिर बुलाया
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 12 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 18 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 18 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago