Rahul Gandhi Election Campaign In MP:nमध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आखिरी चरण अभी चल रहा है. राजनीतिक दलों के महत्वपूर्ण लोग मतदाताओं को अपनी पार्टी चुनने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं।nMP Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश राज्य में जल्द ही चुनाव होगा जहां लोग अपने नेताओं को चुनने के लिए मतदान करेंगे। विभिन्न राजनीतिक दल लोगों को उन्हें वोट देने के लिए मनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं में से एक राहुल गांधी ने हाल ही में एक बैठक में बात की और कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी चुनाव में निश्चित संख्या में सीटें जीतेगी।nउन्होंने कहा, “हमने कर्नाटक और हिमाचल में बीजेपी को मार कर भगाया है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को प्यार से मार कर भगाना है. हमलोग अहिंसा के सिपाही हैं किसी को मारते नहीं है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है. मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को 145 से 150 सीट देने जा रही है. आप लिखकर रख लो. मध्य प्रदेश, में मेरा काफी दौरा लगा है. एमएलए को खरीद कर मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार का चोरी किया गया था. कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है. एक भी कारखाना मोदी जी शाह जी और शिवराज जी ने नहीं खोला है.”nn’चुनी हुई सरकार को बीजेपी नेताओं ने चुरा लिया’nराहुल गांधी ने कहा कि पांच साल पहले लोगों ने बीजेपी की जगह सरकार चलाने के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दिया था. लेकिन बाद में नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान और अमित शाह जैसे कुछ बीजेपी नेताओं ने कुछ अनुचित किया. उन्होंने मध्य प्रदेश (भारत का एक राज्य) में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों को बहुत सारा पैसा दिया और वह शक्ति छीन ली जो लोगों ने कांग्रेस पार्टी को दी थी। इसलिए जनता के फैसले को नजरअंदाज किया गया और उन्हें बरगलाया गया.’n
- Home
- बड़ी ख़बरें
- राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो लिख सकते हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी.
राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो लिख सकते हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी.
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 23 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 1 day ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 1 day ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago