राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार (24 नवंबर) को कहा कि भौतिकवाद, साम्यवाद और पूंजीवाद के साथ प्रयोगों के बाद लड़खड़ा रही दुनिया को प्रसन्नता और संतोष का मार्ग भारत दिखाएगा.nथाइलैंड की राजधानी में बैंकॉक तीसरी विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भागवत ने दुनियाभर के हिंदुओं से अपील की कि वे एक दूसरे से जुड़ें और मिलकर दुनिया से कड़ी जोड़ें. उन्होंने आगे कहा, ” दुनिया एक परिवार है और हम सबको आर्य बनाएंगे.”nउन्होंने दुनियाभर से आए विचारकों, कार्यकर्ताओं, नेताओं और उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें हर हिंदू तक पहुंचना होगा, संपर्क साधना होगा. सभी हिंदू मिलकर दुनिया में सभी से संपर्क साधेंगे. हिंदू अधिक से अधिक संख्या में जुड़ रहे हैं और दुनिया के साथ जुड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.’’nमोहन भागवत ने क्या कहा?nभागवत ने कहा, ‘‘आज का विश्व लड़खड़ा रहा है. 2,000 साल से उन्होंने खुशी, आनंद और शांति लाने के लिए अनेक प्रयोग किए हैं. उन्होंने भौतिकवाद, साम्यवाद और पूंजीवाद के प्रयोग किए हैं. उन्होंने अनेक धर्मों से जुड़े प्रयोग किए हैं. उन्हें भौतिक समृद्धि मिल गई है, लेकिन संतोष नहीं है. कोविड महामारी के बाद उन्होंने पुनर्विचार करना शुरू किया. अब ऐसा लगता है कि वे यह सोचने में एकमत हैं कि भारत रास्ता दिखाएगा.’’nभागवत ने कहा, ‘‘हमें सभी के पास जाकर संपर्क करना होगा, उनसे जुड़ना होगा और अपनी सेवाओं से उन्हें अपनी ओर लाना होगा, हमारे पास उमंग है. हम निस्वार्थ सेवा के मामले में दुनिया में अग्रणी हैं, यह हमारी परंपराओं और मूल्यों में है. इसलिए लोगों तक पहुंचिए और दिल जीतिए.’’nnहिंदुओं पर क्या बोले?nइस तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों को दुनियाभर में हिंदुओं के समक्ष आ रहीं चुनौतियों पर विचार-विमर्श का अवसर मिलेगा. भागवत ने कहा कि हिंदुओं को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का प्रसार करने में अहम भूमिका निभानी होगी. nउन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए हमें साथ आना होगा, साथ रहना होगा और साथ में काम करना होगा.’’ भागवत ने कहा, ‘‘सभी को दुनिया के लिए कुछ योगदान देना होगा. हमने अपनी विशेषता पहचान ली है. हमारे अंदर सभी के प्रति सम्मान है। हमारे पूर्वजों ने इसे पहचाना था लेकिन हम इस कौशल को भूल गए और टुकड़ों में बांट दिए गए और अधीन हो गए. अब हमें एक साथ आना होगा.’’nउन्होंने कहा कि आक्रोश, घृणा, घृणा भरे भाषण, द्वेष और अहंकार लोगों को साथ में आने से रोकते हैं और समाज या संगठन को तोड़ देते हैं. वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन के संस्थापक और वैश्विक अध्यक्ष स्वामी विज्ञानानंद ने शंख बजाकर सम्मेलन की शुरुआत की. इसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'सारी दुनिया को बनाएंगे आर्य…', जानें बैंकॉक में क्या कुछ बोले RSS प्रमुख?
'सारी दुनिया को बनाएंगे आर्य…', जानें बैंकॉक में क्या कुछ बोले RSS प्रमुख?
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 2 days ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 2 days ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 2 days ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 3 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 3 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 3 days ago