भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा सम्मान दिया है. दरअसल BCCI ने महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी नंबर-7 को रिटायर कर दिया है. MS Dhoni अब इस सम्मान को हासिल करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले साल 2017 में भारत के एक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद BCCI ने उनकी जर्सी नंबर-10 को रिटायर कर दिया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में उनके लोकप्रिय और आइकोनिक जर्सी नंबर-7 को रिटायर कर दिया है. nबीसीसीआई ने रिटायर किया जर्सी नंबर-7nरिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को पहले ही यह सूचना दे दी है कि अब उनके पास नंबर-10 के साथ-साथ नंबर-7 की जर्सी पहनने का भी विकल्प नहीं बचा है. भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान खिलाड़ियों और नए आने वाले सभी युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सूचित कर दिया है कि महेंद्र सिंह धोनी के ऐतिहासिक जर्सी नंबर-7 को उपयोग ना करें. बीसीसीआई ने धोनी के द्वारा भारतीय क्रिकेट को दिए गए योगदान के कारण उनके जर्सी नंबर को रिटायर करने का निर्णय लिया है.nआपको बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. उस मैच में धोनी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए थे, और करीब एक साल बाद 15 अगस्त, 2020 को महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.nअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के रिकॉर्डnमहेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे, और 98 टी20 मैच खेले हैं. इन फॉर्मेट में धोनी ने क्रमश: 38.09 की औसत से 4876 रन, 50.57 की औसत से 10,773 रन, और 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए थे. इसके अलावा धोनी ने बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 256 कैच, और 38 स्टंप आउट किए थे. वहीं, वनडे में धोनी ने 321 कैच, और 123 स्टंप आउट किए थे, जबकि टी20 में उन्होंने 57 कैच और 34 स्टंप आउट किया था.nधोनी भारत के लिए सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं, और वह दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम को जीत दिलाई है. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में भी नंबर-1 टीम बनी थी. उनकी कप्तानी में एक दौर में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 रहा करती थी. बीसीसीआई ने धोनी के इन्हीं योगदान को सम्मान देते हुए उनके जर्सी नंबर-7 को रिटायर किया है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- अब जाकर 'रिटायर' होंगे धोनी! BCCI ने दी बड़ी जानकारी
अब जाकर 'रिटायर' होंगे धोनी! BCCI ने दी बड़ी जानकारी
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
Sanjay Singh पर बांसुरी स्वराज का पलटवार, शीशमहल, शराब घोटाले की दिलाई याद
By Mohit Singh 14 hours ago -
Kejriwal की पोल खुलती जा रही- अर्जुन राम मेघवाल
By Mohit Singh 15 hours ago -
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 2 days ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 2 days ago -
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 2 days ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 3 days ago