अयोध्या एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरेगी, इंडिगो फ्लाइट, दिल्ली-अहमदाबाद से अयोध्या तक होगी सीधी पहुंच

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अन्य तमाम विकास कार्य तेज गति से पूरे किए जा रहे है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसे ध्यान में रखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य भी तेज गति से पूरा किया जा रहा है. nजनवरी माह में भव्य श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या जनपद में हवाई यातायात सेवाएं शुरू हो जाएंगी. एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को ही उद्घाटन के साथ  पहला विमान उड़ान भरेगा, जिसके बाद, दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ानों के लिए वाणिज्यिक परिचालन 6 जनवरी, 2024 को शुरू होगा,nदिल्ली और अहमदाबाद से अयोध्या तक होगी सीधी पहुंच n22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. अयोध्या में हवाई यात्रा के परिचालन में भी वृद्धि होगी. इंडिगो ने बताया कि इन नए उड़ान मार्गों का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को दिल्ली और अहमदाबाद दोनों से अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करना है. इसके साथ ही भारत और विदेशों में फैले इंडिगो के नेटवर्क के बीच कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा. nमर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का काम लगभग खत्म होने वाला है.  एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2200 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर है, दूसरे चरण में रनवे 3700 मीटर का हो जाएगा. श्रीराम एयरपोर्ट लगभग 50 हजार स्क्वायर फीट का बनाया गया है. nसुविधायों से भरपूर है श्रीराम अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट nरनवे पर नाइट लैंडिंग, कोहरे और धुंध में लैंडिंग के लिए कैट वन, रेसा सुविधाओं और अन्य सभी इक्वीपमेंट की व्यवस्था हो चुकी है. एटीसी टावर और फायर स्टेशन के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की व्यवस्था पूरी हो चुकी है. यहां पर एक साथ आठ एयरक्राफ्ट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. टर्मिनल बिल्डिंग में कुल 500 यात्रियों के आवागमन की क्षमता है. 200 वाहन पार्किंग 150 कार एव 50 बड़े वाहन की सुविधा भी है. इसके अलावा 1 एप्रेन का निमार्ण कार्य पूरा हो चुका है. इस प्रोजेक्ट में लगभड़ 328 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है . 

Exit mobile version