इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग का शनिवार (14 अक्टूबर) को आठवां दिन है. इस संघर्ष को लेकर उत्पन्न गंभीर हालातों पर भारत सरकार भी पूरी नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को अपने सऊदी समकक्ष प्रिंस फैसल बिन फरहान से बात की.nविदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘सऊदी अरब के विदेश मंत्री के साथ हमास-इजरायल संघर्ष से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की.’ समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विदेश मंत्री ने शुक्रवार को सऊदी समकक्ष प्रिंस फैसल बिन फरहान से बात की.n‘मिडिल ईस्ट की गंभीर स्थिति पर चर्चा’nविदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि बातचीत में मिडिल ईस्ट की गंभीर स्थिति पर चर्चा की गई. nइजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक गाजा में 2,800 लोगों की मौत n7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों ने इजरायली शहरों पर करीब 5000 रॉकेट दागकर अभूतपूर्व हमले किए थे. हमास के इन हमलों के जवाब में इजरायल ने भी बड़ी कार्रवाई की. इजरायल ने गाजा में बड़े पैमाने पर जवाबी हमले शुरू करने के बाद से गाजा में अब तक करीब 2,800 लोग के मारे जाने की सूचना है. n‘आतंकवाद से लड़ना एक वैश्विक जिम्मेदारी’nविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है और आतंकवाद से लड़ना एक वैश्विक जिम्मेदारी है. nइजरायल-हमास दुश्मनी से बढ़ी वैश्विक चिंताएंnइजरायल और हमास के बीच अचानक बढ़ी दुश्मनी ने वैश्विक चिंताएं पैदा कर दी हैं. जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों ने इस पर गहरी चिंता जताई है और वो इसको रोकने पर बल दे रहे हैं. nपीएम मोदी ने की थी आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदाnप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अक्टूबर को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की थी और कहा था कि भारत के लोग इस कठिन समय में उनके देश के साथ मजबूती से खड़े हैं. पीएम मोदी ने आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा की थी.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- इजरायल-हमास जंग हुई गंभीर, एस जयशंकर ने सऊदी अरब के इस नेता से की बात
इजरायल-हमास जंग हुई गंभीर, एस जयशंकर ने सऊदी अरब के इस नेता से की बात
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
Sanjay Singh पर बांसुरी स्वराज का पलटवार, शीशमहल, शराब घोटाले की दिलाई याद
By Mohit Singh 10 hours ago -
Kejriwal की पोल खुलती जा रही- अर्जुन राम मेघवाल
By Mohit Singh 11 hours ago -
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 2 days ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 2 days ago -
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 2 days ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 3 days ago