इस खिलाड़ी ने बदल दी रिंकू सिंह की तकदीर, जानें कौन है वो?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर दबाव की स्थिति में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. रिंकू ने 14 गेंदों पर 22 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें रिंकू सिंह किसी को गले लगाते नजर आ रहे हैं. पहले तो ये बता दें कि वो जिसे गले लगा रहे हैं वो कोई वर्तमान का खिलाड़ी या कोच नहीं है. nऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए टी20 मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई और फिर डगआउट के पास खड़े पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर को गले लगाया. अभिषेक फिलहाल जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री कर रहे हैं और वो आईपीएल में रिंकू की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच हैं. nऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद KKR ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अभिषेक नायर प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिंकू सिंह को बैटिंग टेक्निक से जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं. नायर उन्हें लंबे शॉट लगाने के बारे में बता रहे हैं. ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और फैंस रिंकू सिंह और अभिषेक नायर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. nnThe prep in #KKRAcademy behind the Rinku Singh storm!n

Exit mobile version