विराट कोहली (Virat Kohli ) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly). टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी. IPL 2023 के दौरान जो तस्वीर सामने आई, उसे देख ऐसा माना गया कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इसके पीछे की वजह विराट कोहली को इंडियन टीम की कप्तानी से हटाया जाना माना गया. अब इसको लेकर सौरव गांगुली ने सफाई दी है.nदरअसल जब विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने थे, तब गांगुली BCCI के अध्यक्ष थे. गांगुली के मुताबिक उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया था, बल्कि उन्होंने मर्जी से कप्तानी छोड़ी थी. nदादा ने रियलिटी शो दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 10 में कहा, ‘मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया था. मैं ये बात कई बार कह चुका हूं. कोहली T20I में टीम को लीड करने के लिए इंटरेस्टेड नहीं थे. इसलिए, जब उन्होंने T20I की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, तो मैंने उनसे कहा कि अगर आप T20I में टीम को लीड करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं, तो बेहतर होगा कि आप पूरे व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से हट जाएं. क्योंकि व्हाइट बॉल में दो कप्तान नहीं रह सकते. एक व्हाइट बॉल और एक रेड बॉल वाला कप्तान रहने दीजिए.’nकप्तानी छोड़ने पर कोहली ने क्या कहा था?nबताते चलें कि विराट कोहली ने 2021 वर्ल्ड कप के बाद T20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था, ‘T20 कप्तानी छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI को बताई, उसको बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप T20 की कप्तानी मत छोड़िए. बल्कि उसकी तारीफ की गई थी. तब मैंने ये भी कहा था कि मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा.’nइसके कुछ समय बाद ही विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी ले ली गई थी. जिसके बाद एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा था, ‘जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन हो रहा था, तब मुझे मीटिंग में बुलाया गया. सेलेक्टर्स के साथ तो टेस्ट टीम पर बात हुई थी, लेकिन मीटिंग समाप्त होने के समय बताया कि मुझे वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है. सेलेक्टर्स के फैसले पर मैंने हामी भर दी.’
- Home
- बड़ी ख़बरें
- किसने विराट को कप्तानी से हटाया था! सौरव गांगुली ने अब 'सच' बता दिया?
किसने विराट को कप्तानी से हटाया था! सौरव गांगुली ने अब 'सच' बता दिया?
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 13 hours ago -
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 20 hours ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 20 hours ago -
Kejriwal ने झुग्गीवासियों को भड़काने का काम किया- Virendra Sachdeva
By Mohit Singh 20 hours ago -
Maharashtra Politics: शरद पवार जुड़ेंगे BJP के साथ ?, फडणवीस के बयान ने बढ़ाए कयास
By Mohit Singh 20 hours ago -
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 2 days ago