'कोरिया' की लड़की बनेगी छत्तीसगढ़ की CM?

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा चुनाव में उन्होंने छत्तीसगढ़ में भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया और कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को लगभग 5 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी. छत्तीसगढ़ सीएम की रेस में उनका नाम भी तेजी से उभरा है. वहीं राज्य में सीएम चुनने के लिए तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है.nछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य में मुख्यमंत्री के लिए कई चेहरे सामने आ रहे हैं लेकिन आलाकमान ने छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुनने के लिए तीन सदस्यों का एक पर्यवेक्षक मंडल तैयार किया है. इस पर्यवेक्षक मंडल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सरबानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम शामिल होंगे. ये पर्यवेक्षक मंडल छत्तीसगढ़ के विधायकों से मुलाकात कर उनके मन को टटोलेगा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए जनता की पहली पसंद कौन है? पर्यवेक्षक मंडल ये रिपोर्ट बीजेपी आलाकमान को देगा, जिसके बाद सूबे का मुख्यमंत्री तय किया जाएगा. रेणुका सिंह इस रेस में सबसे आगे चल रही हैं और उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.nलंबे अनुभव के साथ छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक मजबूत पकड़nछत्तीसगढ़ की सियासत में रेणुका सिंह वो नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है. साल 2019 में छत्तीसगढ़ की सरगुजा संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतकर संसद पहुंची रेणुका को पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट में जगह दी थी. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने रेणुका की तारीफ भी की थी. रेणुका का लंबा अनुभव और छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक मजबूत सियासी पकड़ ही उन्हें सीएम की रेस में सबसे आगे खड़ा करता है. साल 1999 में रेणुका पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर अपने सियासी करियर की शुरुआत की.  nएक छोटे से गांव से तय किया केंद्रीय मंत्री तक का सफरnरेणुका सिंह का जन्म 5 जनवरी 1964 को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हुआ था. रेणुका छत्तीसगढ़ से ही स्नातक हैं और मौजूदा समय इस्तीफा देने से पहले तक वो मोदी कैबिनेट में जनजातीय मामलों में राज्य मंत्री थीं. रेणुका के दो बेटे और दो बेटियां हैं. रेणुका के भीतर नेतृत्व और कौशल के वो सारे गुण दिखाई देते हैं जो एक कुशल नेता के पास होने चाहिए. इसका अंदाजा हम इसी बात से लगा सकते हैं कि पीएम मोदी ने खुद उनकी तारीफ करते हुए उन्हें अपने मंत्रिमंडल में जगह दी थी. 

Exit mobile version