जानें, कब शपथ लेंगे मोहन यादव? तैयारियां हुईं शुरू

मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम होगा. इसके लिए तेजी से तैयारी की जा रही है. बता दें कि सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम और मंत्री भी शपथ लेंगे.nnइस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शपथ ग्रहण समारोह स्थल लाल परेड मैदान, भोपाल की तैयारियों का निरीक्षण करने अभी कुछ क्षण पश्चात पहुचेंगे.nभोपाल में मोहन यादव से मिले कमल नाथnnमंगलवार सुबह पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ भाजपा द्वारा मनोनीत सीएम मोहन यादव से मिलने के लिए पहुंचे. मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देने आया था, मैंने उनसे कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे. विपक्ष में रहकर हम जनता को अधिकार की रक्षा करेंगे.nविधायक दल के नेता मोहन यादव ने पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की.nn

Exit mobile version