पाकिस्तान टीम की हो गई इंटरनेशनल बेइज्जती! बनना पड़ा 'कुली'

पाकिस्तान और बेइज्जती का पुराना रिश्ता है. अक्सर आपको दोनों शब्द एक ही वाक्य में देखने को मिलते होंगे. लेकिन, इस बार पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है. वो भी इतनी घनघोर कि, ये पाकिस्तान की आवाम को जल्द हजम नहीं होगी.nदरअसल, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है. जहां पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसी बीच पाकिस्‍तान टीम के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर उतरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.nएयरपोर्ट के बाहर पाकिस्‍तान के खिलाडि़यों के स्‍वागत के लिए न तो कोई प्रशंसक पहुंचा और न ही कोई अधिकारी नजर आया. इतना ही नहीं खिलाड़ी खुद ही अपना सामान ट्रक में लोड करते नजर आए. इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्‍शन दे रहे हैं… और इसे पाकिस्‍तान टीम की इंटरनेशनल बेइज्‍जती बता रहे हैं.nnNo official present from Pakistan embassy or Australia to receive Pakistani Players at Airport. Pakistan Players were forced to load their luggage on the truck.pic.twitter.com/l8N9PrHyUfn— BALA (@rightarmleftist) December 1, 2023nnnnबता दें कि, जब किसी देश की टीम दूसरे देश में पहुंचती है तो आमतौर पर मेजबान देश की तरफ से उसके खिलाड़ियों का स्‍वागत किया जाता है. खिलाड़ियों के सामान को भी कर्मचारी ही लोड करते हैं. लेकिन, वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद अपने सामान के साथ किट बैग को ट्रक में चढ़ाते दिख रहे हैं.nपाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने नए टेस्ट कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई है. जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होनी है…पाकिस्तान ने अब तक अपने क्रिकेट इतिहास में एक बार भी ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है…ऐसे में अब खुद अपना सामान उठाकर पाकिस्तान क्रिकेटर्स के हौंसले और पस्त हो गए होंगे. खैर पाकिस्तान की इस बेइज्जती पर आपकी क्या राय है…हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Exit mobile version