भारत ने हमास को घोषित किया आतंकी संगठन! जानें पूरा सच

इजरायल और हमास के बीच बीते दो महीनों से युद्ध जारी है. 8 अक्टूबर को शुरू हुई इस जंग के बाद भारत सरकार ने हमास के हमले की निंदा की थी. वहीं, अब दावे किए जा रहे हैं कि, भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने हमास को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस के एक सांसद ने इस बाबत केंद्र सरकार से सवाल भी पूछा था. जिसपर अब केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखा का बयान सामने आया है. nमीनाक्षी लेखी ने कहा, “किसी संगठन को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया जाता है. उन्होंने कहा कि आपको गलत जानकारी दी गई है, क्योंकि मैंने इस सवाल और इसके जवाब वाले किसी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.nnYou have been misinformed as I have not signed any paper with this question and this answer @DrSJaishankar @PMOIndia https://t.co/4xUWjROeNHn— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) December 8, 2023nnnnइससे पहले कांग्रेस सांसद के सुधाकरन ने पूछा था कि क्या केंद्र सरकार के पास हमास को भारत में आतंकवादी संगठन घोषित करने का कोई प्रस्ताव है और क्या इजरायल ने भारत सरकार के सामने ऐसी कोई मांग उठाई है?nसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दस्तावेजnइस बीच एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक डॉक्यूमेंट शेयर किया, जिसमें दावा किया गया है कि मीनाक्षी लेखी ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाले एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने जांच करवाने की मांग की है.nभारत ने हमले की निंदा कीnभारत के इजरायल और प्रमुख अरब देशों दोनों के साथ मजबूत रणनीतिक संबंध हैं. ऐसे में देश ने हमास के हमलों की निंदा की है और सीधे तौर पर युद्धविराम का आह्वान करने से इनकार कर दिया. इसके अलावा भारत ने इजरायल-हमास संघर्ष में शामिल पक्षों से तनाव कम करने, हिंसा से बचने और मामले के समाधान के लिए शांति वार्ता को शुरू करने को कहा है.

Exit mobile version