उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रयागराज (Prayagraj) में शुक्रवार को हुई एक वारदात ने पूरे देश को सन्न कर दिया था. लारैब हाशमी (Laraib Hashmi) नाम के एक कट्टकवादी ने ‘कन्हैया लाल हत्याकांड’ जैसी घटना दोहराने की कोशिश की. उसने इस्लामी नारे लगाते हुए चापड़ (धारदार हथियार) से एक बस कंडक्टर पर हमला किया गया था. पीड़ित की गर्दन पर वार करने के बाद वो मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब लारैब हाशमी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है. nपूछताछ में किए कई बड़े खुलासेnपूछताछ के दौरान लारैब हाशमी (Laraib Hashmi) ने बड़े खुलासे किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस ने जब हाशमी से पूछा कि वो इतनी कट्टरता कहां से लाता है. तब उसने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का नाम लिया. लारैब हाशमी ने बताया कि, वो अतीक अहमद से बहुत प्रभावित था. वो अतीक अहमद की तरह बनना चाहता है. इसी वजह से उनसे अतीक अहमद की तरह साफा पहनना शुरू किया. उसको अतीक की तरह बड़ा नाम कमाने की चाहत है. अतीक की मौत से वह दुखी हुआ था. अतीक की दबंगई उसे बहुत पसंद थी.nबीटेक के स्टूडेंट लारैब हाशमी के घर से पुलिस ने एक लैपटॉप भी बरामद किया. लारैब के लैपटॉप और फोन से जो मिला वो चौंकाने वाला है. लारैब का लैपटॉप धर्म विशेष वीडियोज और फोटोज से भरा पड़ा है. उसके लैपटॉप से मुख्य तौर पर यही 2 चीजें पुलिस ने बरामद की हैं. लैपटॉप से मिले दूसरे अहम सुरागों की भी जांच की जा रही है.nहाशमी ने किए कई बड़े कबूलनामेnपुलिस की पूछताछ में आरोपी लारेफ हाशमी ने कई बड़े कबूलनामे किए हैं. हाशमी को अपनी हरकतों का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. जिस तरह की बातें उसने पुलिस के सामने की उससे साफ समझ आ रहा है कि कहीं ना कहीं हाशमी का ब्रेनवॉश हुआ है.nक्यों किया था कंडक्टर पर हमला?nअब आपको बताते हैं कि आखिर उस बस में ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से लारेब ने कंडक्टर पर हमला किया. दरअसल, लारेब हाशमी प्रयागराज के यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में B.Tech फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. हर रोज की तरह वो तीन दिन पहले भी सरकारी बस से कॉलेज जा रहा था. बस में उसकी साथी छात्राएं भी मौजूद थीं. इसी दौरान 10 रुपये के टिकट को लेकर हाशमी का कंडक्टर हरिकेश से विवाद हो गया. आरोप है कि कॉलेज की छात्राओं के सामने ही कंडक्टर ने उसे अपमानित किया. कंडक्टर के अपमान से गुस्साए हाशमी ने बदला लेने की ठान ली थी. हालांकि, बाद में हाशमी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद हाशमी की कट्टरता की भी बात होने लगी.nसीएम योगी करेंगे इंसाफ?nइस जानलेवा हमले में घायल इलेक्ट्रिक सिटी बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. घायल कंडक्टर एसआरएन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है. इस बीच कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के पिता राम शिरोमणि विश्वकर्मा ने योगी सरकार से आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि, मोदी और योगी राज में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- लारैब हाशमी का अतीक कनेक्शन! पूछताछ में किए हैरान करने वाले खुलासे
लारैब हाशमी का अतीक कनेक्शन! पूछताछ में किए हैरान करने वाले खुलासे
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 5 hours ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 6 hours ago -
Kejriwal ने झुग्गीवासियों को भड़काने का काम किया- Virendra Sachdeva
By Mohit Singh 6 hours ago -
Maharashtra Politics: शरद पवार जुड़ेंगे BJP के साथ ?, फडणवीस के बयान ने बढ़ाए कयास
By Mohit Singh 6 hours ago -
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 2 days ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 2 days ago