संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है. इस मामले अब तक कुल 6 गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बीच जांच टीम ने जले हुए मोबाइल के अवशेष, आरोपियों के कपड़े और जूते भी बरामद कर लिए हैं. महेश कुमावत को गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने कुमावत को सात दिनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने 15 दिनों की रिमांड मांगी थी. nपुलिस ने बताया कि, महेश पिछले 2 सालों से दूसरे आरोपियों से जुड़ा हुआ था और वो साजिश का हिस्सा था. लगभग सभी बैठकों में उसने भाग लिया. वह मुख्य आरोपी ललित झा के साथ मोबाइल फोन और सबूत नष्ट करने में सक्रिय रूप से शामिल है. जांच टीम ने महेश का इंस्टाग्राम डिकोड कर कई खुलासे किए हैं. महेश पर युवाओं को भड़काने के साथ-साथ वीडियो के जरिए उनका ब्रेन वॉश करने का आरोप है. वह अपने इंस्टाग्राम पर क्रांतिकारियों की तस्वीरें लगाता था.nसाजिश में निभाया अहम किरदारnमहेश कुमावत ने ललित झा की छिपने में भी मदद की थी. उसके इंस्टाग्राम पोस्ट से खुलासा हुआ है कि वह सिर्फ आरोपियों को लॉजिस्टिक सहायता ही प्रोवाइड नहीं करा रहा था, बल्कि इस गुट और साजिश का अहम किरदार था.nसभी आरोपी कई दिनों से बना रहे थे प्लानnआरोपियों ने दिल्ली पुलिस को बताया कि इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड ललित झा है. सभी आरोपी सोशल मीडिया के जरीए जुड़े थे और एक-दूसरे को काफी दिनों से जानते थे. ये लोग इस घटना को अंजाम देने के लिए कई दिनों से प्लानिंग कर रहे थे.nसदन के अंदर गिरफ्तार हुए मनोरंजन डी ने पुलिस को बताया कि वह मार्च 2023 में संसद भवन की सुरक्षा की रेकी कर के गया और फिर अपना प्लान बनाया. वहीं, सदन के अंदर ही गिरफ्तार हुआ सागर शर्मा भी मार्च महीने में सदन के अंदर जाना चाह रहा था, लेकिन उसे पास नहीं मिला था.nपुलिस पूछताछ इन आरोपियों ने कई खुलासे किए. उन्होने बताया कि मार्च में रेकी के दौरान उन्होंने गौर किया कि सदन के अंदर जाने से पहले गहन चेकिंग तो होती है, लेकिन जूते की चेकिंग नहीं होती है. इस वजह से ये लोग अपने जूते में स्मोक स्टिक लेकर गए थे. 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था, जब दो युवक सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा के दर्शक दीर्घा से फ्लोर पर कूद गए. उसी समय दो अन्य नीलम और अमोल शिंदे ने सदन के बाहर नारेबाजी की.nइस दौरान चारों ने केन के जरिए पीले और लाल रंग का धुआं फैला दिया. चारों को उसी समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं पांचवें आरोपी ललित झा ने 14 दिसंबर की रात को थाने में सरेंडर किया. सभी आरोपी 7 दिनों के रिमांड पर हैं और पुलिस पूछताछ कर रही है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में 1 और गिरफ्तारी, पुलिस को मिले जले हुए फोन
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में 1 और गिरफ्तारी, पुलिस को मिले जले हुए फोन
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
Sanjay Singh पर बांसुरी स्वराज का पलटवार, शीशमहल, शराब घोटाले की दिलाई याद
By Mohit Singh 17 hours ago -
Kejriwal की पोल खुलती जा रही- अर्जुन राम मेघवाल
By Mohit Singh 18 hours ago -
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 2 days ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 2 days ago -
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 2 days ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 3 days ago