'हर झूठे वादे पर मोदी की गारंटी…', कांग्रेस पर फिर बरसे PM मोदी

राजस्थान में 25 नवंबर को सभी 200 विधानसभा सीटों के मतदान (Voting for Rajasthan Assembly Election) होने जा रहा है. वहीं, सूबे में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर राजस्थान (PM Modi Rajastha Visit) पहुंच गए हैं और देवगढ़ (Devgarh) में विशाल रैली की. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस (Congress) के हर झूठे वादे पर मोदी की गारंटी (Modi ki guarantee) भारी है. समृद्ध, सुरक्षित और विकसित राजस्थान के लिए मेरे परिवारजन 25 नवंबर को बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रहे हैं.’nसुनिए पीएम नरेंद्र मोदी की स्पीचnnnसमृद्ध, सुरक्षित और विकसित राजस्थान के लिए मेरे परिवारजन 25 नवंबर को भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रहे हैं। देवगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं।https://t.co/yrAYtuK4B5n— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023nnn

Exit mobile version