टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को एक बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने सीधे ‘राजनीतिक बदला’ लेने का ऐलान किया. गुरुवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की मीटिंग में ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं को जेल में डालने की चेतावनी दी. बता दें जब ममता बनर्जी चेतावनी दे रही थीं, तब विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी जयनगर के दलुआखाकी गांव में थे. वहीं, उन्होंने कहा कि वह उस बयान के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर एफआईआर दर्ज कराएंगे.nकोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी की बैठक में ममता बनर्जी ने कहा, ”उन्होंने हमारे चार विधायकों को जेल में डाल दिया है. इस तरह वे हमारी संख्या कम करना चाहते हैं. अगर उन्होंने हममें से चार लोगों को चोरी के नाम पर जेल में डाल दिया तो हम भी पार्टी की ओर से निर्णय लेते हुए उनमें से आठ को जेल में डाल देंगे.”nउन्होंने कहा, ”जिनके नाम पर चोरी, हत्या या अन्य मामले होंगे, मैं उन्हें जेल में डालूंगी!” मुख्यमंत्री की चेतावनी के बारे में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ”इन शब्दों के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए. मैं थाने में जाऊंगा और ममता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा.nबता दें कि भर्ती भ्रष्टाचार और राशन भ्रष्टाचार मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिय मल्लिक, जीबनकृष्ण साहा और माणिक भट्टाचार्य वर्तमान में जेल में हैं. गौ तस्करी मामले में तिहाड़ जेल में तृणमूल के बाहुबली नेता अणुब्रत मंडल भी बंद हैं. गुरुवार को ममता ने कहा, केस्टो जेल में हैं, पार्थ जेल में हैं, माणिक जेल में हैं, बालू में हैं. जब आप (बीजेपी) अगले दिन कुर्सी पर नहीं होंगे तो कहां होंगे?”nममता ने आंदोलन का किया ऐलानnबंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से आरंभ हो रहा है. ममता बनर्जी ने आदेश दिया कि सभी विधायक 28, 29 और 30 नवंबर को विधानसभा में उपस्थित हों. केंद्रीय बकाया की मांग को लेकर विधानसभा में तीन दिन और दो घंटे धरना दिया जाएं. 2 और 3 दिसंबर को बूथ-बूथ में जुलूस निकाला जाएगा.nममता ने पार्टी से यह भी कहा कि वोटर लिस्ट में जोड़ने, घटाने और दुरुस्त करने का चल रहा काम सावधानी से किया जाना चाहिए. ममता के शब्दों में, ”अगर मतदाता सूची सही नहीं है, तो कुछ नहीं होगा.”nमुख्यमंत्री ने पार्टी से इस बात पर भी नजर रखने को कहा कि आरएसएस क्षेत्र में क्या कर रहा है? उनके शब्दों में, ”हर चीज पुलिस द्वारा नहीं की जाएगी. आपको भी सावधान रहना चाहिए. यदि आवश्यक हो तो क्लबों, सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जाए.”
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 4 के बदले 8! ममता बनर्जी ने BJP को दे दी खुली चेतावनी
4 के बदले 8! ममता बनर्जी ने BJP को दे दी खुली चेतावनी
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 2 days ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 2 days ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 2 days ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 3 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 3 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 3 days ago