76वें गणतंत्र दिवस परेड: महाकुंभ की झांकी ने खींचा ध्यान, दिखी विरासत और विकास की झलक

Mahakumbh Jhanki VK News

Mahakumbh Jhanki VK News

Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के पूर्व सैनिकों की झांकी ने कर्त्तव्य पथ (Kartavya Path) पर शानदार मार्च किया। इस झांकी की थीम ‘विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर’ (Always Moving Towards a Developed India) थी, जो देश के भविष्य की आकांक्षाओं को दर्शाती है।

भारतीय सशस्त्र बलों की झांकी
सशस्त्र बलों की झांकी में संयुक्तता और एकीकरण (jointness and integration) के वैचारिक दृष्टिकोण को दर्शाया गया, ताकि एक सुसंगत और तालमेलपूर्ण सैन्य संरचना बनाई जा सके। यह संरचना परिचालन प्रभावशीलता (operational efficiency) को अधिकतम करने के लिए जरूरी है।

DRDO की झांकी ‘रक्षा कवच’
परेड में डीआरडीओ (Defence Research and Development Organisation) की झांकी ‘रक्षा कवच’ ने देश की रक्षा प्रणाली की ताकत और आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया।

तटरक्षक बल और राज्यों की झांकियां
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) की झांकी ने भी कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया, जो भारत की समुद्री सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की क्षमता को दर्शाती है।

झारखंड की झांकी
झारखंड की झांकी का विषय था ‘स्वर्णिम झारखंड: विरासत और विकास की परंपरा’ (Golden Jharkhand: Tradition of Heritage and Development)। इसने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और विकास को रेखांकित किया।

नवीन और ग्रामीण विकास मंत्रालय की झांकी
Ministry of Rural Development ने परेड में अपनी झांकी के जरिए ग्रामीण भारत में हुए परिवर्तनों और नवाचारों को दर्शाया।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
Ministry of Women and Child Development की झांकी ने महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा की गई पहलों को प्रस्तुत किया।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की झांकियां
उत्तर प्रदेश की झांकी ने ‘स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास’ (Golden India – Heritage and Development) थीम पर भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का प्रदर्शन किया।
मध्य प्रदेश की झांकी ’70 साल बाद चीतों की ऐतिहासिक वापसी’ (Historic Return of Cheetahs after 70 Years) पर आधारित थी, जिसने राज्य की वन्यजीव संरक्षण में उपलब्धियों को उजागर किया।

इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड में झांकियों ने भारत की विरासत, विकास और आत्मनिर्भरता (heritage, development, and self-reliance) का अद्भुत प्रदर्शन किया।

Exit mobile version