छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर

Naxal Encounter VK News

Naxal Encounter VK News

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 14 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है, पुलिस ने ये जानकारी दी है।

गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि अब तक 14 से अधिक नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी के सदस्य और 1 करोड़ रुपए का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है।

पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान SLR राइफल जैसी स्वचालित हथियारों सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इस सफलता को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

ऑपरेशन की सफलता पर पुलिस की प्रतिक्रिया:
एसपी निखिल राखेचा ने कहा, “ये मुठभेड़ हमारी टीम के साहस और कुशल रणनीति का नतीजा है। बरामद हथियार नक्सलियों के बड़े नेटवर्क का संकेत देते हैं।”

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। जयराम उर्फ चलपति की मौत नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल अलर्ट मोड में हैं, और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Exit mobile version