Yuzvendra Chahal को सता रही Dhanashree की याद ?

yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma vk news

yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma vk news

भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal इन दिनों अपनी कोरियोग्राफर पत्नी Dhanashree Verma के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, दोनों ने इस मुद्दे पर कोई साफ बयान नहीं दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी cryptic posts ने फैंस के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जो उनके रिश्ते में दरार की तरफ इशारा कर रहे हैं। हाल ही में, चहल ने एक पोस्ट करते हुए true love को ढूंढना मुश्किल बताया है।

Chahal का Instagram Post

Yuzvendra Chahal ने हाल ही में अपने Instagram पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वो turquoise blue T-shirt, गले में chain, और हाथ में घड़ी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें किसी रेस्टोरेंट की लग रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में चहल ने लिखा:

“सच्चा प्यार मिलना रेयर (मुश्किल) है और मैं वही रेयर हूं।”
इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है और उनके निजी जीवन पर चर्चा तेज हो गई है।

तलाक की अफवाहों पर क्या बोले Chahal और Dhanashree?

बता दें कि Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma ने हाल ही में एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर unfollow कर दिया है। इसके बाद से उनके divorce rumors सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। अफवाहों के बीच दोनों का नाम अलग-अलग लोगों के साथ भी जोड़ा गया।

हालांकि, इन खबरों के बाद चहल और धनश्री ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर indirect posts के जरिए रिएक्ट किया। लेकिन तलाक की खबरों पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।

फैंस कर रहे हैं दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल

चहल और धनश्री की जोड़ी को फैंस ने हमेशा पसंद किया है। लेकिन हालिया घटनाओं ने उनके रिश्ते को लेकर कई अटकलें पैदा कर दी हैं। क्या दोनों वाकई अलग हो रहे हैं या ये सिर्फ एक misunderstanding है? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version