Film 'Indian Police Force' के ट्रेलर इवेंट पर हुआ कुछ ऐसा, यूजर्स कर रहे Shilpa Shetty को ट्रोल

सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और श्वेता तिवारी की फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स‘ (Indian Police Force) का आज ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस फिल्म में कॉप एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा वहीं, अब ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी हरकत की जिसके बाद सिद्धार्थ उन्हें देखते रह गए. nदरअसल, जब सभी स्टार्स मीडिया से इंटरैक्ट कर रहे थे तब शिल्पा अचानक अजीब सी शक्ल बनाकर थकान की वजह से नीचे बैठ गईं और उनके फेस पर फनी एक्सप्रेशन नजर आ रहे थे. मीडिया ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया जब शिल्पा नीचे बैठीं तब सिद्धार्थ दूसरी तरफ देख रहे थे, और जब बाद में सिद्धार्थ ने पलट कर देखा तो उन्हें शिल्पा नीचे बैठी नज़र आईं. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)nnnnnnयूजर्स कर रहे है ट्रोल nलेकिन इस वीडियो में शिल्पा के जो एक्सप्रेशन दिखाई दे रहे हैं वो काफी अजीब और फनी लग रही है जिसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो पर लोग अब उन्हें ऐज शेम करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,  ‘उमर हो गई.’ दूसरे ने कहा, ‘कुछ नहीं अभी उम्र हो गई है ओवर एक्टिंग की दुकान की.’ एक ने लिखा, ‘इसे पता है कि कैमरा इस पर फोकस हो रहा है… तो और ओवर एक्टिंग कर रही है.’ nएक ने कहा, ‘शिल्पा दादी को कुर्सी दो भाई क्या फैदा इतना योग करने का 2 मिनट खड़ी नहीं रह सकती.’ एक ने कहा, ‘इस उम्र में ज्यादा देर खड़ा नहीं रहा जाता, यही मेरी दादी के साथ होता है.’एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये और उसकी बहन हर समय मुंह क्यों बनाती रहती हैं?’ एक ने लिखा, ‘उमर जो हो गई है.. मेकअप से बस थोपड़ा छुपता है.’ एक ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, ‘सो कॉल्ड फिटनेस फ्रीक, कुछ घंटों तक खड़े नहीं रह सकते.’ किसी ने सलाह दी, ‘क्या फायदा जीरो फिगर रहने का… स्वस्थ रहा करो.’ nn

Exit mobile version