केंद्रीय मंत्री Hardeep Singh Puri ने एक ट्वीट के जरिए दिल्ली सरकार और Arvind Kejriwal पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रोहिंग्या को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “झूठ को बार-बार फैलाने से वो सच नहीं बनता, बल्कि आपके झूठे होने का सबूत देता है।”
रोहिंग्या मुद्दे पर स्पष्टता
पुरी ने कहा कि “आज तक किसी भी रोहिंग्या को EWS फ्लैट नहीं दिया गया है।” उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विधायक ने रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाया, उन्हें मुफ्त राशन, पानी, बिजली और 10,000 रु देकर वोटर कार्ड बनवाए। पुरी ने दावा किया कि सभी को पता है कि रोहिंग्या किस पार्टी के वोटर हो सकते हैं।
देश की सुरक्षा पर चिंता
हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि “रोहिंग्या को बार-बार सपोर्ट करना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।” उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “इनकी तो फितरत ऐसी है कि कोई सगा नहीं, जिसे ठगा नहीं।”
गृह मंत्रालय का स्पष्टीकरण
पुरी ने बताया कि जिस ट्वीट को आधार बनाकर ये अफवाह फैलाई जा रही है, उसका स्पष्टीकरण उसी दिन गृह मंत्रालय और उन्होंने खुद दे दिया था। उन्होंने कहा, “ये पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। फिर भी झूठ फैलाना बेशर्मी है।”
निम्नस्तर की राजनीति का आरोप
अपने ट्वीट में पुरी ने कहा, “ये निम्नस्तर की राजनीति की पराकाष्ठा है। झूठ बोलने से बाज आइए।” पुरी का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। उनके ट्वीट से ये साफ है कि रोहिंग्या को EWS फ्लैट देने के मुद्दे पर सरकार कोई कोताही नहीं बरत रही और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठ पर कड़ा रुख अपना रही है।