Ind vs Aus 4th T20: भारत की पहले बल्लेबाजी, टीम में हुए बड़े बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. अब उसकी निगाहें सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी. टीम इंडिया को तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सीरीज बराबर करने पर होंगी. nऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस nऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले बैटिंग करेंगे. दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में कई बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव हुए हैं. वहीं भारत ने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं. जितेश शर्मा को मौका दिया गया है. ईशान किशन को ब्रेक दिया गया है. मुकेश कुमार की वापसी हुई है.nnn

Exit mobile version