IND vs AUS Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबले का आगाज, जानें प्लेइंग-11

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पारnविराट कोहली बेहद विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह केएल राहुल को अपने हिसाब से खिला रहे हैं. इन दोनों के बीच 34 गेंदों में 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. कोहली 34 और राहुल 10 पर खेल रहे हैं. nभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. nटीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में नहीं किया बदलाnभारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.nऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनnऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड.

Exit mobile version