IND vs SA Live: भारत जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला…जानें Playing-11

वर्ल्ड कप में भारत आज (रविवार को) अपना 8वां मैच खेल रहा है. सामने है, साउथ अफ्रीका. यानी वर्ल्ड कप की अब तक की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच भिड़ंत हैं. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. जो भी टीम आज इस मैच को जीतेगी वो, संभवत: प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर लीग मैचों को खत्म करेगी. nरोहित ने जीता टॉसnभारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि फिर भी दोनों के बीच जीत को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. nभारत की प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ कोई बदलावnभारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराजnदक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवनnदक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी.

Exit mobile version