Kerala Blast: सुलझने के बाद उलझ गई गुत्थी, आरोपी के दावों पर एजेंसियों को शक

केरल के एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी इलाके में रविवार की सुबह यहोवा के साक्षियों की सभा में हुए विस्फोट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. कथित तौर पर इस ब्लास्ट को अंजाम देने वाला आरोपी डोमिनिक मार्टिन भी गिरफ्तार हो चुका है. वहीं अब जानकारी मिली है कि चर्च में विस्फोट के लिए चार आईईडी का इस्तेमाल किया गया था. केरल धमाके के पीछे किसकी साजिश हो सकती है, जांच एजेंसियां इसके पीछे के किरदारों की तलाश में जुटी हैं.nजांच एजेंसियां डोमिनिक मार्टिन की उस थ्योरी पर बिल्कुल विश्वास नहीं कर पा रही हैं जिसमें वो खुद ही प्लानिंग का राग अलाप रहा है. एजेंसियों को शक है कि डोमिनिक मार्टिन को टूल किट के रूप में इस्तेमाल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 2–3 महीने पहले ही डोमिनिक मार्टिन यूएई से भारत आया था और उसे इलेक्ट्रिक की काफी जानकारी थी. लंबे समय तक दुबई में समय बिताने के बाद वो अचानक भारत आया था.nखुद ही सामने आ गया डोमिनिक मार्टिनnदरअसल केरल ब्लास्ट के बाद से ही मास्टरमाइंड को तलाशने में जुटी एजेंसियां आतंकी संगठनों का लिंक खंगाल रही थीं तभी डोमिनिक मार्टिन खुद ही सामने आ गया. एजेंसियों को डोमिनिक मार्टिन की अचानक एंट्री पच नहीं रही है. क्योंकि धमाके के कुछ ही घंटे बाद डोमिनिक मार्टिन नाम के शख्स ने पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सभी को हैरत में डाला और उसके बाद खुद सरेंडर कर दिया.nसुलझने के बाद उलझ गई गुत्थीnधमाके के मास्टरमाइंड के सरेंडर करने के बाद जिस गुत्थी के सुलझने का दावा किया जाना था वो और उलझ गई है. इतनी आसानी से एजेंसियां अब डोमिनिक मार्टिन के पूरे बैकग्राउंड को खंगालते हुए दुबई और उसकी दूसरी विदेश यात्राओं का खाका तैयार कर रही हैं. दुबई में डोमिनिक मार्टिन कहां कहां काम करता रहा था और कैसे उसकी भारत में एंट्री हुई और उसके बाद वो अंग्रेजी का ट्यूटर बन बैठा. क्या वो किसी संगठन का स्लीपर सेल है इस लाइन पर भी जांच तेज हो गई है.nडोमिनिक मार्टिन ने धमाके से जुड़ी सारी जानकारी एजेंसियों को मुहैया तो करा दीं, लेकिन उसका ऐसा कौन सा मकसद पूरा होने वाला था जिसे अंजाम देने के बाद उसने पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया. जांच एजेंसियों को आशंका है कि डोमिनिक मार्टिन को किसी खास मकसद के लिए तैयार किया गया था या उसे आगे करने का मकसद किसी बड़ी साजिश की तैयारी की जा रही है, जिसके तार विदेश से जुड़े हो सकते हैं.

Exit mobile version