नवरात्रि के 9 दिन देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. कन्या पूजन और हवन के बिना नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है. माना जाता है कि नवरात्रि में अष्टमी-नवमी के दिन हवन करने से नवग्रह, देवी और देवताओं को उनका अंश प्राप्त होता है, जिससे प्रसन्न होकर वो आशीर्वाद देते हैं. जानते हैं हवन की सही विधि और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में. nनवरात्रि में हवन का महत्वnनवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना के साथ हवन करना अनिवार्य माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार हवन के बिना नवरात्रि की पूजा संपन्न नहीं होती है. कुछ लोग नवरात्रि में पूरे नौ दिन हवन करते हैं. जो लोग नवरात्रि में नौ दिन हवन नहीं कर पाते हैं वो अष्टमी या नवमी के दिन हवन जरूर करते हैं. आज दुर्गा अष्टमी और कल महानवमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह से शाम तक है. इस दिन सूर्योदय के बाद महागौरी और सिद्धिदात्री पूजा करने के बाद हवन कर सकते हैं. हवन के बाद कन्या पूजा करें.nहवन की विधिnहवन करने के लिए हवन कुंड, आम की लकड़ी, काले तिल, कुमकुम, अक्षत, जौ, धूप, पंचमेवा, सूखा नारियल, घी, लोबान, लौंग का जोड़ा, गुग्गल, कमल गट्टा, सुपारी, कपूर, लौंग, इलायची, और हवन में चढ़ाने के लिए भोग को एक जगह एकत्रित कर लें. हवन करने के लिए सबसे पहले हवन कुंड को गंगाजल से शुद्ध कर लेना चाहिए. हवन कुंड के चारों तरफ कलावा बांध दें. उस पर स्वास्तिक बनाकर उसकी पूजा करनी चाहिए. इसके बाद हवन कुंड पर अक्षत, फूल और चंदन अर्पित करना चाहिए. हवन सामग्री तैयार कर लें. nहवन कुंड में 4 आम की लकड़ियां रखकर इसके बीच में पान का पत्ता रखें और उस पर कपूर, लौंग, इलायची, बताशा आदि रखें. इसके बाद हवन कुंड में आम की लकड़ियां रखकर अग्नि प्रज्वलित करें.मंत्र बोलते हुए हवन सामग्री से अग्नि में आहुति दें. हवन संपूर्ण होने के बाद 9 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराएं और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें. इसके बाद कन्याओं को दक्षिणा देकर श्रद्धापूर्वक विदा करें.nहवन करने का मंत्रnओम आग्नेय नम: स्वाहा,nओम गणेशाय नम: स्वाहा,nओम गौरियाय नम: स्वाहा,nओम नवग्रहाय नम: स्वाहा,nओम दुर्गाय नम: स्वाहा,nओम महाकालिकाय नम: स्वाहा,nओम हनुमते नम: स्वाहा,nओम भैरवाय नम: स्वाहा,nओम कुल देवताय नम: स्वाहा,nओम स्थान देवताय नम: स्वाहा,nओम ब्रह्माय नम: स्वाहा,nओम विष्णुवे नम: स्वाहा,nओम शिवाय नम: स्वाहा.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- Navratri 2023: अष्टमी-नवमी में इस विधि से करें हवन, मिलेगा माता रानी का आशीर्वाद
Navratri 2023: अष्टमी-नवमी में इस विधि से करें हवन, मिलेगा माता रानी का आशीर्वाद
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 hours ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 3 hours ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 9 hours ago -
Delhi Election 2025 : कांग्रेस ने किया 25 लाख का मुफ्त इलाज का वादा
By Mohit Singh 1 day ago -
OnePlus 13 Series Launched: नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ हुई एंट्री, जानिए कीमत
By Mohit Singh 2 days ago -
चीन के नए वायरल HMPV का भारत में कहर, चंद घंटे में आए कई केस
By Mohit Singh 3 days ago