चैट जीपीटी (Chat GPT) के सीईओ सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद मीरा मूर्ति (Meera Murati) को कंपनी का जिम्मा सौंपा गया है. वह अब बतौर अंतरिम सीईओ के तौर पर कंपनी संभालेंगी. मीरा ने 2018 में टेस्ला (Tesla) कंपनी छोड़ने के बाद ओपनएआई (Open AI, Parent comoany of Chat GPT) को ज्वाइन किया था. nओपन एआई ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘कंपनी ने अपने को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया है. कंपनी की बोर्ड ने पाया कि सैम बोर्ड के साथ संचार साधने में लगातार कोताही बरत रहे थे.’ कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘हम चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति को अंतरिम सीईओ नियुक्त कर रहे हैं. इसके साथ ही इस पद को संभालने के लिए स्थाई सीईओ की तलाश भी कर रहे हैं.’nनियुक्ति की वजह?nमीरा की नियुक्त किस आधार पर हुई है इसके जवाब में ओपनएआई ने अपने बयान में कहा, ‘मीरा के लंबे कार्यकाल और एआई गवर्नेंस और नीति में उनके अनुभव के साथ-साथ कंपनी के सभी पहलुओं के साथ जुड़ाव को देखते हुए बोर्ड का मानना है कि, वो इस भूमिका के लिए योग्य हैं.’nकौन हैं मीरा मूर्ति? (Who is Meera Murati)nमीरा मूर्ति का जन्म (Meera Murati Birth) 1988 में अल्बानिया में हुआ था. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि, उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई कनाडा से पूरी की है. वो एक मैकेनिकल इंजिनियर हैं. उन्होंने टेस्ला में काम करते हुए मॉडल एक्स टेस्ला कार को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साल 2018 में उन्होंने चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपन एआई में काम करना शुरू किया. मीरा को पिछले साल ओपनएआई का सीटीओ बनाया गया. nआर्टिफिशल इंटेलिजेंस को लेकर क्या सोचती हैं मीरा?nटाइम मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में मीरा ने बताया था कि, एआई के गलत इस्तेमाल हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘मैं मानती हूं कि एआई के गलत इस्तेमाल किया जा सकता है और जाहिर है ऐसे गलत नीयत वाले लोग ही करेंगे. हम एक छोटी ग्रुप है. एआई को नियामक दायरे में लाने के लिए सरकार के साथ-साथ सबको साथ आना होगा.’nक्या है चैटजीपीटी?nचैटजीपीटी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के सहारे काम करने वाला एक चैटबोट है. जो, सवालों को जवाब कई भाषाओं में दे सकता है. माना जाता है कि, ये बॉट 100 भाषाओं में काम कर सकता है. इसकी पेरेंट कंपनी ओपनएआई को साल 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने विकसित किया था. कंपनी ने जानकारी दी है कि, चैटजीपीटी के पास 2021 तक का ही डेटा उपलब्ध है और वो इस आधार पर ही जानकारी दे सकता है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- Open AI ने मीरा मूर्ति को बनाया CEO? जानें भारत से क्या है कनेक्शन
Open AI ने मीरा मूर्ति को बनाया CEO? जानें भारत से क्या है कनेक्शन
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 1 day ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 1 day ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago