PM मोदी ने शेयर किया राम भजन, सिंगर ने इंटरव्यू में खोले उस गाने से जुड़े राज

आज सुबह पीएम मोदी ने एक मशहूर सिंगर का एक खास भजन शेयर कर इनका दिन बना दिया जिसके बाद से सिंगर सुर्खियों में छा गए हैं. दरअसल, आज मोदी जी ने श्री राम का एक भजन शेयर कर लिखा, ‘हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है. आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं.’nnहरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं। #ShriRamBhajan https://t.co/VYMM9gf6Lgn— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2024nnnnप्लेबैक सिंगर हैं हरिहरन nजैसे ही पीएम का ये ट्वीट वायरल हुआ हर कोई ये जानने के लिए बेताब हो गया कि आखिर हरिहरन (Hariharan) हैं कौन, जिनका भजन खुद पीएम मोदी प्रमोट कर रहे हैं. हरिहरन एक जाने-माने प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने 10 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं जिसमें 500 से ज्यादा तमिल और 200 से भी अधिक हिंदी सॉन्ग्स दिए हैं. लेकिन आज वो अपने भजन ‘सबने तुम्हे पुकारा श्रीराम जी’ (Sabne Tumhe Pukara Shri Ram Ji) को लेकर चर्चाओं में हैं.  इस पॉपुलैरिटी के बाद सिंगर ने एक इंटरव्यू में इस गाने से जुड़े राज खोले हैं. nहरिहरन ने दिया इंटरव्यूnसिंगर हरिहरन ने पीएम मोदी से अपनी तारीफ सुन कहा कि ये तो करीब 20-25 साल पुराना गाना है. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि पीएम मोदी ने इस भजन के बारे में लिखा और अब पूरा देश इसे सुन रहा है. इसके साथ ही हरिहरन को 22 जनवरी को अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है लेकिन इस खास मौके पर हरिहरन अपने परिवार के साथ बल्कि वे अपने एक दोस्त के साथ शामिल होने वाले है. nn#WATCH | Prime Minister Narendra Modi posts about singer Hariharan and his song ‘Sabne Tumhe Pukara Shri Ram Ji..’ with words of appreciation on social media platform ‘X’.Singer Hariharan says “This is an old song, I sung this around 20-25 years ago…I was really surprised… pic.twitter.com/6k2frPLciGn— ANI (@ANI) January 9, 2024nnnnउन्होंने कहा कि वो पीएम साहब के कुछ फंक्शन्स में गाना भी गा चुके हैं, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने अपने शब्दों में प्रेम का वर्णन किया है उनके रोंगटे खड़े हो गए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अब उनका ये गाना हर तरफ ट्रेंड कर रहा है, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोग अब इसे सुन भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं. n

Exit mobile version