Uttarkashi Tunnel: जिसका डर था वही हुआ! मजदूरों की बिगड़ने लगी तस्वीरें

उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 14वां दिन हैं. बचाव अभियान के दौरान मंगलवार को सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल होने का पहला वीडियो सामने आया था. जिसने उनके परिवारों की उम्मीद के साथ ही बचावकर्मियों का मनोबल भी बढ़ा दिया था. लेकिन, अब जो खबरें सामने आ रही हैं वो परेशान करने वाली हैं. nतीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ीnटनल के अंदर तीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने पाइप के जरिए जरूरी दवाएं दी, तीन मजदूरों को सिरदर्द उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत. कुछ मजदूरों ने खाना खाना छोड़ा, सुबह से मजदूरों ने खाना नहीं खाया, मजदूरों को टेंशन हो रही है, परिजनों से बातचीत में मजदूर भावुक हो गए, तत्काल तीन मनोचिकित्सक मौके पर भेजे गए जो अब मजदूरों से बात करेंगे.nऑगर मशीन टूट गई है- अर्नोल्ड डिक्सnसिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि रेस्क्यू के कई तरीके हैं. ये सिर्फ एक ही रास्ता नहीं है. फिलहाल, सब कुछ ठीक है. अब आप ऑगर से ड्रिल नहीं देख पाएंगे. ऑगर मशीन टूट गई है. इससे अब कोई काम नहीं होगा. ऑगर से अब और ड्रिलिंग नहीं होगी. कोई नई ऑगर नहीं आएगी. ऑगर ड्रिलिंग मशीन के क्षतिग्रस्त ब्लेड को टनल से बाहर लाए गए हैं. nn#WATCH | Damaged blades of the auger drilling machine brought out of Uttarkashi’s Silkyara tunnel, where operation is underway to rescue 41 trapped workers pic.twitter.com/OZe8TE9C0Gn— ANI (@ANI) November 25, 2023nnnnश्रमिकों के रिश्तेदार परेशानnश्रमिकों में से एक के रिश्तेदार का कहना है कि मैं यहां नौ दिनों से हूं. हर दिन अधिकारी कहते हैं कि आज वे (सुरंग के अंदर फंसे श्रमिक) बाहर आ जाएंगे, धैर्य रखें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

Exit mobile version