अब मालदीव को नहीं छोड़ेगा भारत! हाई कमिश्नर को किया तलब

विदेश मंत्रालय ने भारत में मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब को तलब किया है. भारत और प्रधानमंत्री के बारे में मालदीव सरकार के कुछ लोगों की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणियों करने के मामले में तलब के बाद मालदीव हाई कमिश्नर इब्राहिम साहिब विदेश मंत्रालय पहुंचे, जहां बातचीत हुई है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय स्टेटमेंट जारी करेगा.nमालदीव के पूर्व उप राष्ट्रपति अहमद अदीब ने कहा कि, उनके मंत्रियों ने जो कुछ किया वो गलत है. भारत से ही उनका पर्यटन व्यवसाय चलता है. भारत और पीएम मोदी का सम्मान दुनिया करती है. वहीं, मालदीव के मंत्रियों के बयान पर देश ने एक सुर से उनकी आलोचना की. हर तबके ने गुस्से का इजहार किया. वहीं, मालदीव ने अपने तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है.nप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया था. उनके दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और भारत में मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना शुरू हो गई. मालदीव की मंत्री युवा सशक्तिकरण और सूचना और मंत्री मरियम शिउना को ये बात इतनी बुरी लग गई कि उन्होंने भारत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी.nइसके बाद भारत के लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि देश में #BoycottMaldives अभियान शुरू हो गया. खिलाड़ियों से लेकर फिल्मी हस्तियों तक सब इस अभियान में शामिल हो गए. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत को सुंदर समुद्र तटों और प्राचीन द्वीपों का आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे अतिथि देवो भव दर्शन के साथ हमारे पर खोजने के लिए बहुत कुछ है.nलोगों ने मालदीव की छुट्टियां कैंसल कर दींnफिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा कि मालदीव की प्रमुख हस्तियों ने भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की. हम अकारण इस तरह की नफरत क्यों बर्दाश्त करें? आइए हम भारतीय द्वीपों का पता लगाने का फैसला करें. अभिनेत्री कंगना रनौत से सोशल मीडया पर लिखा कि इतने घटिया और अभद्र नस्लवादी होने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए. वहीं, सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी गुस्सा है. कई लोगों ने मालदीव की छुट्टियां कैंसल कर दी हैं.nभारत सरकार ने कहा है कि पीएम मोदी के लक्षदीप दौरे के बाद आने वाले समय में पर्यटन के साथ साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. लक्षद्वीप भारत में ऐसा डेस्टिनेशन है. यहां जाने वालों को यूरोप, स्विटजरलैंड जाने की जरूरत नहीं है.

Exit mobile version