कमलनाथ पर भड़के ओवैसी, दिखा दिया कांग्रेस का असली चेहरा!

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुट गई है. चुनाव प्रचार के दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी-RSS के बराबर भूमिका थी. कमलनाथ ने ये साबित किया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं.’nबता दें कि, अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. ये कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इस पर तंज करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो पीएम मोदी उन्हें अपने साथ ले जाएं. राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी. हमें उम्मीद है कि, पीएम मोदी ऐसा करेंगे.’nराम मंदिर पूरे देश का है- कमलनाथnपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार (2 नवंबर) को कहा था, ‘1985 में राजीव गांधी ने अयोध्या में तत्कालीन बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाया था. इसलिए किसी को भी राम मंदिर का श्रेय नहीं लेना चाहिए.’ वहीं, अब असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एएनआई से कहा, “कोई कुछ भी बोलता रहे, लेकिन जो मैंने कहा है मैं उस पर कायम हूं कि भगवान राम का मंदिर पूरे देश का है और इस पर सभी का हक है.’nअसदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि, ‘1986 में आपकी पार्टी सरकार में थी और बूटा सिंह मंत्री मंत्री थे. मैं उम्मीद करता हूं कि कमलनाथ ने जो कहा है उसे देश की जनता देख रही होगी. कांग्रेस पार्टी के चेहरा देखना है तो 1969 में अहमदबाद में हुए दंगे याद करिए. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.’

Exit mobile version