कोटा में पकड़ा गया एल्विश यादव, पहले पूछताछ हुई और फिर…

बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव को शनिवार को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने पकड़ लिया. हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने भी इसकी पुष्टि की. एल्विश पर नोएडा में गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल करने के आरोप हैं.nएल्विश यादव को कोटा ग्रामीण जिले में उस वक्त पकड़ा गया, जब नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने उनकी कार रुकवाई. पूछताछ करने पर कार में एल्विश यादव के होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद एल्विश को कोटा पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना नोएडा पुलिस को दी. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के मुकदमे में वांटेड होने से इंकार किया, तब कोटा पुलिस ने उन्हें जाने दिया.nnइस बीच, नोएडा पुलिस के बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान पुलिस की कार्रवाई के बारे में हमें नहीं पता. हमें फिलहाल एल्विश की हिरासत की जरूरत नहीं है और न ही उनसे पूछताछ की दरकार है. अभी हमारी जांच जारी है. जांच के हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी.”nबीत तीन नवंबर को रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के इस्तेमाल पर नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया था. उस वक्त इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन एल्विश फरार चल रहे थे.

Exit mobile version