प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (5 नवंबर) को मध्य प्रदेश के सिवनी में चुनाव प्रचार के दौरान के विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के फैसले को दोहराते हुए गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना को पांच साल और बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं गरीबी जीकर आया हूं, मुझे गरीबी जानने के लिए किसी किताब को पढ़ने की जरूरत नहीं है. nफ्री राशन की गारंटी- पीएम मोदीnरैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले, “मैंने गरीबों के दर्द को महसूस किया है. इसलिए हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जो दिसंबर महीने में पूरी हो जाएगी, उसे अगले 5 वर्षों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया है. अब अगले पांच सालों तक फ्री राशन दिया जाएगा. यह मोदी की गारंटी है.”nपीएम ने आगे कहा कि यह बीजेपी है, जिसके लिए गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी सब परिवार का हिस्सा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का नारा है, ‘गरीब की जेब साफ, काम हाफ से भी हाफ’.nकांग्रेस को बताया घोटालों की पार्टीnपीएम मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा, ‘2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का होता था, अब बीजेपी सरकार में घोटाले का कोई नामो निशान नहीं है. गरीबों के लिए बचाया गया पैसा उनकी राशन योजनाओं पर खर्च होता है. कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार और बीजेपी सरकार में यहीं अंतर है.’nकांग्रेस चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही- पीएमnपीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने का ढ़ोंग कर रही है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के लिए अपने परिवार से बड़ा को नहीं है. कांग्रेस जहां भी सत्ता संभालती है, वहां सरकारी योजनाएं, सड़कें, गलियां सब कुछ उस परिवार के नाम पर होता है.’nपीएम मोदी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस का न खुद कोई भविष्य है और न ही उनके पास मध्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप है. कांग्रेस आज भी अपने दादा-दादी के काम पर वोट मांगती है. यहा लोगों की गारंटी है कि बीजेपी यहां चुनाव जीते जा रही है.’
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'गरीबी समझने के लिए किताब नहीं पढ़ते..', PM मोदी का गजब भाषण
'गरीबी समझने के लिए किताब नहीं पढ़ते..', PM मोदी का गजब भाषण
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 14 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 20 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 21 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago