इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष को आज यानी (7 नवंबर को) एक महीना पूरा हो गया है. इस जंग में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन, दूर-दूर युद्ध विराम के आसार नजर नहीं आ रहे. इसी बीच खबर सामने आई है कि, गाजा पट्टी में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भतीजे की मौत हो गई है. हालांकि, इस खबर भी अभी तक इजरायली सेना की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. nइससे पहले पीएम नेतन्याहू ने ये साफ किया कि हमास के खिलाफ युद्ध खत्म होने के बाद गाजा पट्टी की सारी सुरक्षा जिम्मेदारी इजरायली सेना की होगी. उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि गाजा पट्टी की समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी अनिश्चितकाल के लिए इजरायल की होगी, क्योंकि हमने देखा है कि जब हमारे पास यह नहीं होता तो क्या होता है. जब हमारे पास सुरक्षा जिम्मेदारी नहीं थी, तो हमास ने इतने बड़े पैमाने पर आतंक मचाया, जिसकी हम पहले कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे.nबता दें कि, अभी ये साफ नहीं है कि नेतन्याहू किस प्रकार की सुरक्षा की बात कर रहे हैं. क्योंकि, वो पहले की स्पष्ट कर चुके हैं कि इजरायल गाजा पट्टी पर कब्जा नहीं करना चाहता है. nवहीं, इजरायली सेना ने कहा- ‘गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांटने की चाल के कारण अब हमास का वहां पर कंट्रोल स्थापित करना मुश्किल हो जाएगा. हमने सोमवार को रातभर में हमास के 450 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया.’nवहीं, सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रिचर्ड हेचट ने कहा- ‘हमने गाजा पट्टी को चौतरफा घेरने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, जिसके बाद गाजा पट्टी के उत्तर और दक्षिण में हमास की कमर को तोड़ने का काम किया गया है और यह काफी अच्छी रणनीति साबित हुई है. यह नजदीकी शहरी युद्ध है. वहां बहुत सारी पैदल सेना काम कर रही है.’
- Home
- बड़ी ख़बरें
- गाजा में मारा गया इजरायली PM का भतीजा! अब हमास का खात्मा तय
गाजा में मारा गया इजरायली PM का भतीजा! अब हमास का खात्मा तय
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 18 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 1 day ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 1 day ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago